Bhabhi Ji Ghar Par Hain: शो में अपनी बहू ‘अंगूरी भाभी’ पर जान छिड़कने वाली अम्मा जी की कॉमिक टाइमिंग दर्शकों को काफी पसंद आती है। अपनी ऑनस्क्रीन बहू यानी शुभांगी अत्रे से तीन साल छोटी अभिनेत्री सोमा राठौड़ ने एक्टिंग में काम पाने के लिए अपना वजन बढ़ाया था। ऐसे वक्त में जब हम सुनते हैं कि फिल्मों और टीवी में काम पाने के लिए अभिनेत्रियों को अपना वजन कम करना पड़ा था, सोमा की यह बात थोड़ी अटपटी जरूर है लेकिन सच है। सोमा पहले पतली थीं और उनकी कुछ पुरानी तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल भी हैं।
सोमा ने अपने वजन को लेकर ई टाइम्स से हाल ही में बातचीत की। उन्होंने बताया कि पहले उन्होंने काफी कोशिश की काम मिले लेकिन उन्हें काम नहीं मिला। तब जाकर उनके किसी दोस्त ने उन्हें वजन बढ़ाने की सलाह दी जो काम कर गया।
सोमा ने बताया, ‘न तो मैं ज्यादा पतली थी और न ही मोटी थी..ठीक ठाक थी मैं। मैंने कई रोल्स के लिए ऑडिशन देना शुरू किया और कास्टिंग एजेंट्स के पास गई। न मैं पतली थी और न ही मोटी.. मैं किसी भी खांचे में फिट नहीं बैठती थी और इसी कारण मुझे रिजेक्ट कर दिया जाता था।’
उन्होंने आगे बताया, ‘तब मेरे एक दोस्त ने मुझे सलाह दी कि मैं अपना वजन बढ़ा लूं ताकि कम से कम अधिक मोटे एक्टर्स की लिस्ट में तो शामिल हो जाऊं। मैंने वजन बढ़ाया और मुझे काम मिलना भी शुरू हो गया।’
View this post on Instagram
अपनी पुरानी तस्वीरों पर बात करते हुए सोमा ने कहा, ‘वो तस्वीरें तब की हैं जब मैं बस 20 साल की थी और 52 किलो की थी। मैं मनोरंजन की दुनिया में अपनी किस्मत आजमा रही थी और फोटोशूट के लिए गई थी। मैंने उस वक्त सोचा था कि मुझे फिल्मों या मॉडलिंग कहीं भी काम मिले, कर लूंगी।’
सोमा के पुरानी तस्वीरों की बात करें तो, ये तस्वीरें उन्होंने कुछ समय अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। तस्वीरों में वो काफी खूबसूरत और बोल्ड दिख रही थीं। फैंस ने भी उन तस्वीरों पर सोमा की काफी तारीफ की थी।
सोमा ‘भाभी जी घर पर हैं’ के अलावा हाल ही में ‘जीजा जी छत पर हैं’, में भी नजर आई थीं। उनका मानना है कि इंडस्ट्री में बहुत कम ऐसे लोग हैं जो उनकी तरह के किरदार के लिए कंपटीशन में हैं। वो ये भी मानती हैं कि आप कैसे दिखते हैं, ये बात मायने नहीं रखती बल्कि आपका काम मायने रखता है।’