Beyhadh 2 Episode 3 Review, Jennifer Winget: बेहद 2 का आगाज 2 दिसंबर से हो चुका है। पहले ही सीजन की तरह इस सीजन में भी माया बनी जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) ने अपने अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया। बेहद 2 के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अपने पिता मृत्युंजय रॉय (Ashish Chowdhury) के व्यवहार से नाखुश बेटा रूद्र पिता की बातों को दरकिनार करते हुए माया के पास जाता है और उससे कहता है कि वो उसके ऑफर को हर कीमत पर स्वीकार करने के लिए तैयार है।

माया, रूद्र से कहती है कि उसके साथ काम करने से पहले अच्छे से सोच ले क्योंकि माया को हार किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं है। माया रूद्र को कुछ पेपर देती है जिसके बाद रूद्र उस देखता है और कुछ ही देर में माया के साथ काम करने के लिए तैयार हो जाता है। अब आज के एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि जब मृत्युंजय रॉय को रूद्र की इस हरकत के बारे में पता चलेगा तो फिर वो कैसे रिएक्ट करता है। वहीं क्या माया अपने प्लान में कामयाब हो पाती है या नहीं।

पिछले एपिसोड में माया नफरतों की सारी हदों को पार करते हुए नजर आई थी और माया की क्रूरता का शिकार मृत्युंजय रॉय के दोनों बेटों रिषी और रुद्र रहे थे। माया ने अपने खतरनाक इरादों की झलक दिखाते हुए पहले तो रिषी को पानी में डुबोया और बाद में उसे बचा भी लिया वहीं उसने रुद्र पर तलवारबाजी के दौरान हमला कर उसे घायल कर दिया था।

मृत्युंजय रॉय फिलहाल तो शांत हैं लेकिन बहुत जल्द वो खतरनाक रूप ले सकता है। मृत्युंजय रॉय अपने एक बेटे ऋषि के लिए प्यार में पागल हैं लेकिन दूसरी तरफ उसकी अपने दूसरे बेटे रुद्र से बिल्कुल नहीं बनती और इसी बात का फायदा माया उठा रही है और उसके बेटे का ही इस्तेमाल उसके खिलाफ कर रही है।

गौरतलब है कि ‘माया’ को इस अंदाज में देख ‘बेहद 2’ के फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। शो में पहले ही दिन से माया बनी जेनिफर विंगेट ने अपने हॉट लुक, बेहद नफरत और जबरदस्त डायलॉग्स से दर्शकों का दिल जीता जिसके चलते ऐसा लग रहा है कि पहले सीजन की तरह ही बेहद सीजन 2 भी काफी सक्सेसफुल रहने वाला है।