टीवी एक्टर राजेश करीर ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर लॉकडाउन के बीच अपनी आपबीती सुनाकर लोगों से मदद की गुहार लगाई थी। जिसके बाद उनके फैंस और साथी कलाकारों की मदद से उनके अकाउंट में 12 लाख रुपये की धनराशि एकत्रित हो गई है। लोगों की इस मदद को देख कर राजेश करीर को विश्वास नहीं हो रहा है। इसे लेकर हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राजेश ने लोगों का शुक्रिया अदा किया। इसके अलावा उन्होंने मुंबई से अब अपने राज्य पंजाब जाने की इच्छा भी जताई।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस शिवांगी जोशी के ऑन स्क्रीन पिता रहे राजेश ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान बताया, ‘मेरे पास मदद मांगने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा था। मुझे जिंदगी और मौत में से चुनाव करना था। ऐसे में मैंने जिंदगी का चुनाव किया। अगर आपकी जिंदगी है तो वो जीने का कोई न कोई रास्ता मिल ही जाता है।’ अपने हालात बयां करते हुए राजेश के आंसू छलत पड़े।

राजेश ने आगे कहा, ‘मेरे लिए मौत को गले लगाना आसान नहीं था, क्योंकि मेरे साथ मेरा पूरा परिवार है। इस वजह से मैंने ना चाहते हुए भी लोगों से मदद की गुहार लगाई।’इसके अलावा राजेश ने बताया कि, वो फिलहाल मुंबई से पूरे परिवार सहित अपने घर पंजाब जा रहे हैं। लेकिन हमेशा के लिए मुंबई नहीं छोड़ रहाे हैं। राजेश के मुताबिक, उन्होंने इस शहर में पूरी ज़िंदगी काम किया है। एक्टिंग के अलावा और कुछ नहीं आता ऐसे में सब ठीक होने के बाद वो पंजाबी फिल्मों में हाथ आज़माने की कोशिश करेंगे।’

गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले राजेश करीर ने अपने फेसबुक पेज पर लाइव जाकर लोगों से रोते हुए मदद मांगी थी। राजेश ने कहा था मैं एक आर्टिंस्ट हूं आप में से बहुत से लोग मुझे जानते होंगे। लॉकडाउन में मेरी सेविंग्स खत्म हो रही है। लाइव सेशन के दौरान उन्होंने लोगों अपील की थी कि जिससे जो भी बन पड़े 200, 300, 500 मेरी मदद करें। मैं अपने राज्य पंजाब जाना चाहता हूं। वहीं रह कर कुछ कर लूंगा। जिसके बाद फैंस सहित एक्टर्स उनकी मदद के लिए आगे आए और देखते ही देखते उनते अकाउंट में 12 लाख रुपये जमा हो गए।