मशहूर टेलीविजन शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को नये तारक मेहता तो मिल गए हैं, लेकिन दयाबेन की जगह अब भी खाली है। तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा की जगह अब सचिन श्रॉफ ने ले ली है। इस नए कलाकार की एंट्री पर मीडिया से बात करते हुए शो के प्रोड्यूसर ने दयाबेन की वापसी को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि अपने शो के एक्टर्स के साथ उनका काफी लगाव है और जब उनमें से कोई शो छोड़कर जाता है तो उन्हें बहुत बुरा लगता है।
असित मोदी ने कहा,”मैं अपने एक्टर्स, टेक्नीशियन्स और स्टाफ से भावनात्मक रूप से बहुत जुड़ा हुआ हूं और जब भी कोई जाता है तो मैं भावुक हो जाता हूं। मुझे लगता है कि मेरे परिवार का कोई व्यक्ति घर छोड़कर चला गया है और मैं सोचने लगता हूं कि वो व्यक्ति क्यों गया होगा। मेरे लिए सच्चाई को स्वीकार करना बहुत मुश्किल हो जाता है। जीवन में ऐसे हालात होते हैं जब आप लोगों से उम्मीद नहीं कर सकते।”
शैलेश लोढ़ा को दी शुभकामनाएं
आगे असित मोदी ने शैलेश लोढ़ा के बारे में बात करते हुए कहा,”हम सभी इस शो का हिस्सा रहे हैं और 13-14 साल से साथ हैं। शैलेश जी भी 13-14 साल हमारे साथ थे और वो आज भी मेरे परिवार का हिस्सा हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा की जर्नी में उनकी भूमिका और योगदान था। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं, मैं समझता हूं कि हर किसी की अपनी प्राथमिकताएं और जरूरतें होती हैं।”
शो को बताया ट्रेन की तरह
प्रोड्यूसर ने कहा कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को ट्रेन की तरह है और हम कंपार्टमेंट है और इस यात्रा में किसी को उतरना है और किसी को अगले स्टेशन पर चढ़ना है। मैं आशा करता हूं कि हम दर्शकों का मनोरंजन करते रहें।”
दिशा वकानी का इंतजार कर रहा हूं
दयाबेन के किरदार के बारे में बात करते हुए असित मोदी ने कहा,”मैं समझता हूं कि दयाबेन के किरदार को भूलना दर्शकों के लिए आसान नहीं है। ये किरदार शो से करीब 4-5 साल से गायब है लेकिन मैं अब भी दिशा वकानी के शो में लौटने का इंतजार करता हूं और उन्हें शो में चाहता हूं। लेकिन हमें समझना चाहिए कि उनकी अपनी जिम्मेदारियां हैं और मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं।”
उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान उन्होंने दिशा वकानी के वापस लौटने का इंतजार किया और वो अब भी भगवान से मांगते हैं कि कोई चमत्कार हो दिशा शो में लौट जाएं। लेकिन अब वो शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे और परिवार है। दर्शकों की तरह वो भी चाहते हैं कि दिशा वापस आएं, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो उन्होंने फैंस से नई दयाबेन को शो में लाने का वादा किया।