टीवी के नंबर वन क्विज गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति-14’ (Kaun Banega Crorepati 14) के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठने वाले कंटेस्टेंट का नाम अर्शदीप सिंह है, जो फतेहगढ़, पंजाब के के रहने वाले हैं। इस सीजन में कई ऐसे कंटेस्टेंट आ रहे हैं जो अपनी बातों से ही अमिताभ बच्चन का दिल जीत रहे हैं। अर्शदीप के साथ भी अमिताभ बच्चन ने काफी बातचीत की और उनकी जिंदगी और उनके करियर के बारे में भी जाना। अर्शदीप ने बताया कि वो यूपीएससी के छात्र हैं।
अर्शदीप ने 8 सवालों के जवाब बिना रुके दिए, लेकिन वो 9वें सवाल पर आकर अटक गए। उन्होंने अपनी पहली लाइफलाइन जो थी ऑडियंस पोल का इस्तेमाल किया और सही जवाब देकर 1.6 लाख रुपये जीते। इसके बाद जब 3 लाख 20 हजार रुपये के प्रश्न की बारी तो अर्शदीप ने गेम क्विट कर दिया।
क्या था 3 लाख 20 हजार का सवाल?
अमिताभ बच्चन ने अर्शदीप से जो सवाल पूछा वो था,”कौन संयुक्त अरब अमीरात को बनाने वाले सात अमीरात का हिस्सा नहीं है? इसके ऑप्शन थे,पहला- रास अल खैमाह, दूसरा- अबू सिंबल, तीसरा-शारजाह और चौथा-फुरैराह। इसका सही जवाब अबू सिंबल था, लेकिन वो इस सवाल पर अटक गए। अर्शदीप ने वीडियो कॉल ए फ्रेंड लाइफलाइन ली, लेकिन उनके दोस्त सही जवाब नहीं दे पाए। जिसके बाद अर्शदीप ने गेम को छोड़ने का फैसला लिया।
अर्शदीप जानते थे जवाब
गेम क्विट करने के बाद अमिताभ बच्चन ने अर्शदीप से सही जवाब गेस करने के लिए कहा और उन्होंने सही जवाब दिया। इसका मतलब वो जवाब जानते थे। अर्शदीप के बाद मुंबई की रहने वाली ऐश्वर्या रुपरेल हॉटसीट पर बैठी।
बता दें कि अर्शदीप से पहले डॉक्टर ऐश्वर्या रूपारेल हॉट सीट पर बैठीं। जो शो में अपने मंगेतर के साथ आई थीं। उन्होंने बताया कि वो अगले साल जनवरी में शादी करने वाली हैं। जिसपर अमिताभ बच्चन ने पूछा कि शादी में देरी क्यों? अमिताभ कहेंगे कि जनवरी में शादी क्यों, आपने इन्हें चुन लिया है और पब्लिक भी हो गया है तो शादी जल्दी क्यों? दोनों के बीच काफी मजेदार बातचीत हुई, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।