एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी के बड़े बेटे आर्यमन सेठी लंबे समय से  ‘द केरल स्टोरी’ फेम एक्ट्रेस योगिता बिहानी को डेट कर रहे थे और उन्होंने इस बात की जानकारी कुछ दिनों पहले ही एक व्लॉग में शेयर की थी। अब आर्यमन और योगिता ने सगाई कर ली है। इस खास मौके पर अर्चना की आंखों से आंसू छलक पड़े और वह इमोशनल हो गईं।

सिर्फ इतना ही नहीं, अब दोनों एक नए घर में लिव-इन में रहने वाले हैं। लेटेस्ट व्लॉग में देखने को मिला कि आर्यमन ने सबसे पहले अपने माता-पिता से आशीर्वाद लिया और फिर योगिता को प्रपोज किया और उन्होंने हां कर दिया। इसके बाद परिवार ने यह भी बताया कि वे अपने घर के बगल वाले घर में शिफ्ट होंगे, जो उनके गार्डन के ठीक सामने है।

Border 2: कंधों पर तोप, आंखों से बरस रही आग; नए पोस्टर के साथ सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज डेट का ऐलान

नई जिंदगी शुरू करने का किया फैसला

वीडियो की शुरुआत आर्यमन और योगिता ने कहा, “हमने तय कर लिया है कि हम साथ रहेंगे, उस वाले घर में। हम बहुत एक्साइटेड हैं, हमने अपनी नई लाइफ शुरू करने का फैसला कर लिया है, लग रहा है हम बड़े हो गए हैं।” इसके बाद अर्चना और परमीत भी उनके नए घर को देखने गए।

योगिता ने कहा, “मैं हमेशा से एक गार्डन वाला घर चाहती थी।” फिर परमीत ने मजाक करते हुए कहा, “बेटा और भी कुछ मांग लो।” योगिता मुस्कुराई और बोलीं, “मुझे वो सब मिल रहा है, जिसकी मुझे उम्मीद थी, एक तो आपने ही दे दिया।” योगिता ने मजाक में आगे कहा कि हमने तो बोला कि हम नहीं संभाल सकते इसको अब।”

खास अंदाज में किया प्रपोज

फिर आर्यमन घर की चाबियां और फूल लेकर आए। इसके बाद उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड से कहा कि मैं तुमसे कुछ पूछे बिना इस घर में प्रवेश नहीं करना चाहता। फिर उन्होंने घुटनों के बल बैठकर योगिता को शादी के लिए प्रपोज किया। आर्यमन ने योगिता से पूछा, “क्या तुम मुझसे शादी करोगी?” इसके जवाब में योगिता ने हां कह दिया और दोनों ने एक-दूसरे को गले लगा लिया। फिर आर्यमन ने योगिता को रिंग की जगह की-रिंग (चाबी) पहनाई और कहा कि ये रही तुम्हारी रिंग। अब ये तुम्हारा घर है।”

यह सुनकर अर्चना पूरन सिंह इमोशनल हो गईं और कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनका बेटा इस तरह चाबी के साथ किसी को प्रपोज करेगा। व्लॉग के आखिर में आर्यमन ने बताया कि उनके माता-पिता ने उन्हें इस प्रपोजल में काफी मदद की।

‘मुझे घबराहट हो रही है’, टारगेटेड थेरेपी लेने के बाद दीपिका कक्कड़ को हुई ये दिक्कतें, एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द