Anupamaa: स्टार प्लस का धमाकेदार शो ‘अनुपमा’ इन दिनों टीवी की दुनिया में खूब धमाल मचा रहा है। शो में आए दिन आ रहे ट्विस्ट एंड टर्न्स ने शो को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट को भी और बढ़ा दिया है। हाल ही में शो में दिखाया गया कि अनुपमा में मालविका ने वनराज की बिजनेस पार्टनर और अनुज की बहन बनकर एंट्री की। हालांकि कोई भी इस बात से वाकिफ नहीं होता है कि मालविका, अनुज की बहन है। वहीं जब यह बात सबके सामने आती है को अनुपमा का दिल टूट जाता है, क्योंकि अनुज उससे सच छुपाता है।
लेकिन ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स यहीं खत्म नहीं होते हैं। शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा, अनुज द्वारा सच न बताने के कारण उदास हो जाती है। वह कुछ नहीं बोलती और वहां से चली जाती है। वहीं वनराज उसे समझाता है कि अनुज की कोई वजह होगी, इसीलिए उसने उससे सच छुपाया होगा। अनुपमा को यह बात समझ में आ जाती है।
पार्टी के बीच ही मालविका, अनुज और जीके काका को अपने साथ लेकर घर चली जाती है। अनुज पार्टी से जाते-जाते अनुपमा से नहीं मिल पाता। इसी बीच काव्या आग में घी डालने के लिए अनुपमा के पास पहुंच जाती है और उससे कहती है, “मालविका के आते ही अनुज तुम्हें भूल गया।” हालांकि उसकी इस बात पर अनुपमा भी जवाब देने से पीछे नहीं हटती और कहती है, “फिल्हाल तुम्हें मुझसे ज्यादा अपना और अपने वी का ध्यान रखना चाहिए।”
अनुज परिवार संग घर चला आता है और अनुपमा के आने का इंतजार करने लगता है। दूसरी ओर अनुपमा, अनुज के पास न जाकर अपने घर चली जाती है और वहीं अनुज की फिक्र करने लगती है। इसी बीच अनुज वहां पहुंच जाता है और अनुपमा से पूछने लगता है कि वह उसके घर क्यों नहीं आई।
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें अनुज फूट-फूटकर रोता हुआ नजर आया। वह अनुपमा से कहता है, “मुक्कू के साथ-साथ मैं तुम्हारा भी गुनहगार हूं।” वह रोते-रोते अनुपमा की गोद में अपना सिर रख लेता है। इसी बीच जीके काका और मालविका वहां पहुंच जाते हैं। अनुपमा के सामने परिवार का अतीत बताने के लिए वह अनुज से नाराज हो जाती है।