शो अनुपमा में रुपाली गांगुली को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। ऐसे में जब ‘अनुपमा’ खुश होती है तो फैंस खुश होते हैं और जब अनुपमा दुखी होती है तो फैंस भी दुखी हो जाते हैं। इस वक्त अनुपमा के जीवन में काफी उथल-पुथल चल रही है। शो में अनुज कपाड़िया की एंट्री से कहानी का ट्रैक पूरी तरह से बदला है। अब अनुज के मुंह से निकल गया है कि वह अनुपमा को दिलों जान से चाहता है।
ये बात अनुज ने अनुपमा के पति वनराज के सामने कह डाली जिसे सुन कर वनराज तो आग बबूला हो गया। इसके बाद वनराज ने अनुज का कॉलर पकड़ लिया। दरअसल, एक प्रोमो सामने आया है जिसमें अनुज कपाड़िया अनुपमा के घर उससे मिलने आता है।
अनुज अनुपमा को दोस्त की हैसियत से मिलने आया होता है लेकिन अनुज को देख कर वनराज बिफर पड़ता है। वनराज अनुज कपाड़िया को गुस्से में कहता है कि ‘क्या दोस्त-दोस्त लगा रखा है? बोलता क्यों नहीं है कि अनुपमा तुझसे और तू अनुपमा से प्यार करता है।’
ये बात सुन अनुज चुप हो जाता है। लेकिन जब वनराज अनुज का कॉलर पकड़ लेता है तो गुस्से में अनुज के मुंह से उसके दिल की बात निकल जाती है और वह चिल्ला कर कहता है- हां मैं करता हूं अनुपमा से प्यार। अनुपमा पीछे से ये बात सुन लेती है। वनराज भी चुप हो जाता है। अब ये बात घर में सब सुन लेते हैं तो सब अनुपमा और अनुज पर बिफर पड़ते हैं।
अब आगे क्या होगा? शो में अनुपमा को उसके घरवाले ही बेइज्जत करेंगे। ऐसे में अनुपमा घर छोड़ने का फैसला कर लेगी। इस फैसले में बापूजी अनुपमा का साथ देंगे और उसे घर छोड़कर चले जाने के लिए कहेंगे। इस दौरान बा अनुपमा के लिए काफी उल्टा-सीधा बोलेगी वहीं वनराज की दूसरी पत्नी भी अनुपमा के खिलाफ जहर उगलेगी।
अनुपमा जब अपने घर से बाहर कदम रखेगी तो इमोशनल हो जाएगी। अनुपमा अपने बेटे के साथ घर से विदा ले लेगी। अब आने वाले एपिसोड में दिखाई देगा कि नया घर ढूंढने में अनुज ही अनुपमा की मदद करेगा।