स्टार प्लस के शो अनुपमा में इस वक्त बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा और वनराज के बीच नजदीकियां बढ़ने लगती है। ऐसे में काव्या इंसिक्योर हो जाती है। शिवरात्रि के मौके पर महा पूजा के दौरान पत्नी अनुपमा वनराज के माथे पर तिलक करती है और माला चढ़ाती है। वनराज भी पत्नी की मांग सिंदूर से भरता है, बस यही काव्या देख लेती है। इसके बाद वह अपना प्लान बनाने लगती है कि कैसे वनराज को अनुपमा से दूर करना है।
इधर, वनराज और उसका बेटा आपस में उलझते हैं। वनराज अपने बेटे को हिदायत देता है कि वह काव्या की भांजी का पीछा छोड़ दे। जबकि वो दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं। इस बात का बखेड़ा बन जाता है। अब आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा अपना ससुराल घर-बार छोड़ते हुए दिखाई देगी।
काव्या कुछ ऐसी चाल चलेगी कि अनुपमा के मुंह से ये निकल जाएगा कि वनराज को सब देदो और मैं यहां से चली जाऊंगी। इसी बात का फायदा उठाया जाएगा। और वनराज भी गुस्से में बोलता नजर आएगा कि अनुपमा को महान बनना है। इसलिए वह उसे रोकेगा नहीं।
अनुपमा बापूजी और बा का आशीर्वाद लेकर घर छोड़ने की तैयारी करती दिखेगी। अब आगे क्या होगा ये जानने के लिए एपिसोड देखना जरूरी है। बता दें, इस शो को दर्शकों के बीच कापी पसंद किया जा रहा है। शो में अनुपमा का किरदार रुपाली गांगुली निभा रही हैं।
View this post on Instagram
रुपाली गांगूली इससे पहले भी कई सारे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं। लेकिन अनुपमा से उन्हें दर्शकों के बीच खास पहचान मिली है। 43 साल की इस एक्ट्रेस ने 7 साल बाद दोबारा अभिनय में कमबैक किया है।
साल 2000 में हुई छोटे पर्दे पर एंट्री: सीरियल सुकन्या से रुपाली ने साल 2000 में छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था। इसके बाद रुपाली ने कई शोज जैसे कि परवरिश- कुछ खट्टी कुछ मीठी, आपकी अंतरा, एक पैकेट उम्मीद, संजीवनी में नजर आ चुकी हैं। हालांकि, सीरियल साराभाई वर्सेज साराभाई में मोनिशा साराभाई की भूमिका ने रुपाली को घर-घर में प्रसिद्धि दिलाई। इसके अलावा, रुपाली कई रिएलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं।