टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ फेम पारस कलनावत कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो ‘बिगबॉस-16’ में नजर आ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो के मेकर्स ने पारस को इस सीजन के लिए अप्रोच किया है। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, न ही शो के मेकर्स और न पारस की ओर से इस बारे में कोई पुष्टि की गई है।
इसके अलावा पारस डांस के रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा का’ हिस्सा भी बनने वाले हैं। इसी के कारण उन्हें ‘अनुपमा’ शो छोड़ना पड़ा है। खबर के मुताबिक अनुपमा का हिस्सा रहते हुए उन्होंने झलक दिखला जा साइन कर के कॉन्ट्रेक्ट तोड़ा है, जिसके चलते शो के मेकर्स ने उनका कॉन्ट्रेक्ट टर्मिनेट कर दिया है।
पारस ने बताया कारण
वहीं पारस ने कुछ और ही कारण बताया है। हाल ही में शो से बाहर होने के बाद पारस ने कुछ कलाकारों पर गंभीर आरोप भी लगाए। इतना ही नहीं पारस अपनी ऑनस्क्रीन मां रूपाली गांगुली से भी बेहद नाराज हैं। पारस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शो के सीनियर एक्टर ने उनके खिलाफ साजिश रची है। जब वो शो का हिस्सा थे तो उनके सीन भी काटे जाने लगे थे। उनके बारे में झूठी बाते फैलाई जाती थी।
अनुपमा से खफा हैं पारस
इससे पहले पारस ने बताया था कि शो में उनकी मां का किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली ने उन्हें फोन तक नहीं किया। जब उनके साथ शो में गलत हो रहा था, तब भी वो कुछ नहीं बोलीं। निधि शाह, सुधांशु पांडे और मुस्कान बामने ने उन्हें फोन किया। बा का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस अल्पना बुच और मदालसा शर्मा ने उन्हें मैसेज किया था।
बिगबॉस में आकर कर सकते हैं धमाल
बता दें हर साल बिगबॉस में वो ही लोग कंटेस्टेंट बनकर आते हैं जिनकी लाइफ में कॉन्ट्रोवर्सी हो चुकी हो। पारस हाल ही में अपने शो को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं, अब उनके बिगबॉस में जाने की खबर से फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि वो कई बड़े खुलासे कर सकते हैं।
गौरतलब हो कि अपने बिगड़ते रिश्ते को लेकर बीते कई दिनों से सुर्खियों में रहे सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और एक्ट्रेस चारू असोपा भी बिगबॉस का हिस्सा बन सकते हैं। दोनों ने ही इस बात का खुलासा किया है कि बिगबॉस के मेकर्स ने उन्हें अप्रोच किया है और वो शो में जा सकते हैं।