Bigg Boss 19 दिन पर दिन दिलचस्प बनता जा रहा है। अमाल और तान्या की दोस्ती टूट गई है और अब अमाल, गौरव खन्ना, अशनूर और प्रणित के साथ समय बिताते हुए नजर आते हैं। अमाल को उन्हें अपने स्ट्रगल की कहानी सुनाते देखा जा रहा है, लेकिन गौरव हमेशा इस बात पर सवाल उठाते हैं कि क्या वाकई उन्होंने संघर्ष किया है? अब दोनों के बीच कुछ ऐसी बातें हुई जिसमें अमाल ने खुद को रिवर्स नेपोटिज्म का प्रोडक्ट बता दिया।

दरअसल गौरव ने अमाल से कहा, “पहला दरवाजा जो अपॉर्च्युनिटी का खुलता है वो टैलेंट पर नहीं होता, बात ये होती है कि आप सही लोगों को जानते है।” इसके बाद अमाल ने कहा, “भाई कोई भी स्टार आप रख लो उसी तरीके का स्ट्रगल होता है और सब उसी तरीके से स्टार बनते है।” तभी मालती कहती हैं कि सभी की मेहनत बराबर होती है।

इसके बाद गौरव आगे कहते हैं, “जहां तेरा स्ट्रगल शुरू हुआ है, हम एस्पायर करते है।” उनकी बात सुनकर अमाल कहते हैं, “मैंने कभी मना नहीं किया है कि कभी किसी को फूट इन द दोर मोमेंट नहीं मिला है।” गौरव आगे कहते है “मैं फूट इन द दोर मोमेंट की ही बात कर रहा हूX कि वो मिलना आसान है।”

उनकी बात सुनकर अमाल थोड़ा चिढ़ जाते हैं और कहते हैं, “मैं लड़ाई करने या बहस करने की कोशिश नहीं कर रहा हूं। मैं बस फैक्ट पर फैक्ट बता रहा हूं। हम रिवर्स नेपोटिसिम के प्रोडक्ट है और ये सच्चाई है।”

यह भी पढ़ें: ‘दोनों भाई और उनकी मां…’, धर्मेंद्र को इस वजह से किया गया अस्पताल से डिस्‍चार्ज, ‘ही मैन’ के डॉक्टर ने खुद किया खुलासा

आपको बता दें कि इससे पहले भी अमाल ने अपने स्ट्रगल को लेकर बात की थी और गौरव ने उनका मजाक उड़ाया था। शो में अमाल ने कहा था, “मेरी बहुत लड़ाई है इंडस्ट्री में। मैं क्रिकेटर बनना चाहता था। मेरा पूरा बचपन क्रिकेट और फुटबॉल के इर्द-गिर्द बीता। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। फिर मेरी पहली फिल्म फ्लॉप हो गई। मैं असिस्टेंट के तौर पर काम पर वापस गया, लेकिन किसी संगीतकार ने मुझे काम नहीं दिया। वो मेरा मजाक उड़ाते थे कि ‘अब तो तू म्यूजिक डायरेक्टर बन गया है’। मेरे पास कोई काम नहीं था। मैं बहुत निराश था, इसलिए मैंने अपनी मौसी को फोन किया जो न्यूजीलैंड में रहती हैं और उन्हें बताया कि मैं आ रहा हूं।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

यह भी पढ़ें: किसी अच्छे से विक्की कौशल को देखकर शादी क्यों नहीं कर लेती? जब अवॉर्ड शो में एक्टर ने कैटरीना को किया था प्रपोज

बता दें कि आज की लाइव फीड में गौरव को अशनूर और प्रणित के साथ अमाल की तुलना तान्या से करते देखा गया। उन लोगों ने कहा कि वो हमेशा अपने स्ट्रगल को लेकर बात करते हुए तो उनमें और तान्या में क्या अंतर है।