Alia Bhatt: आलिया भट्ट एक स्टार किड हैं। लेकिन आलिया ने अपनी मेहनत के दम पर सक्सेस पाई है। आलिया भट्ट आज की जनरेशन की टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक गिनी जाती हैं। आलिया भट्ट ने फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई। वहीं फिल्म में आलिया का काम भी फैन्स को भाया। करण जौहर की फिल्म से डेब्यू करने के बाद से ही आलिया भट्ट सुर्खियों में रहीं। तो इस बीच सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर भी खूब चर्चा होने लगी।

आलिया भट्ट ने हालांकि एक के बाद एक करण जौहर की कई फिल्मों में काम किया। राजी-कलंक जैसी फिल्मों से आलिया दर्शकों के बीच काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर चुकी हैं। आलिया जल्द ही रणबीर कपूर संग फिल्म ‘ ब्रह्मास्त्र’ में भी नजर आएंगी। आलिया हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन पर पहुंची। आलिया को इस दौरान अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। बॉलीवुड में एक्ट्रेस आलिया ने एक से बेहतर एक फिल्म में काम किया।

जब ये अवॉर्ड आलिया को दिया गया उस वक्त करण भी उनके सामने थे। ऐसे में आलिया ने अपनी थैंक्यू स्पीच में करण जौहर के लिए प्यार भरे दो शब्द कहे। आलिया की ये बातें सुनकर करण जौहर तुरंत इमोशनल हो गए। इतना ही नहीं करण अपनी आंखों से आंसू पोछते हुए भी नजर आए। यहां देखें ये वीडियो:-

आलिया ने इस दौरान कहा- ‘मैं जब भी आपको देखती हूं करण तो आपमें मुझे बहुत कुछ नजर आता है। शुक्रिया मेरे मेंटर और मेरे पिता बनने के लिए। मेरी लाइफ में मुझे बहुत कुछ स्पेशल देने के लिए शुक्रिया।’ दरअसल ये वीडियो फिल्मफेयर अवॉर्ड फंक्शन का है। जल्द ही Filmfare 2019 टीवी पर प्रसारित किया जाना है। कलर्स टीवी पर शो आने वाला है। ऐसे में इस शो से आलिया और करण का ये प्रोमो सामने आया है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)