Alia Bhatt: आलिया भट्ट वरुण धवन संग हाल ही में कपिल शर्मा के शो में पहुंची। वरुण आलिया के अलावा आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा भी शो पर आए। दरअसल, ‘कलंक’ की स्टारकास्ट फिल्म के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। इस दौरान कलंक स्टारकास्ट ने कपिल के शो में काफी मस्ती की। वहीं खबरें आ रही हैं कि फिल्म की प्रमोशन के लिए पहुंची आलिया भट्ट को शो में कुछ बातें अच्छी नहीं लगी ऐसे में आलिया खफा नजर आईं।
खबरें हैं कि आलिया कपिल के कॉमेडिन कीकू शारदा से नाराज दिखाई दीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में कीकू शारदा आलिया पर जोक मार रहे थे, वहीं वरुण धवन भी आलिया को ट्रोल किए जा रहे थे ऐसे में आलिया थोड़ी अपसेट नजर आईं।
कीकू शारदा हर बार अपने गेस्ट का स्वागत अपने जोक्स के साथ करते हैं ऐसे में जब कलंक की टीम कपिल के शो में पहुंची तो कीकू शारदा ने अपने जोक्स बोल कर सबको खूब हंसाया। इस बीच आलिया के ऊपर कीकू ने बहुत सारे जोक्स मारे। एक जोक मारते हुए कीकू ने आलिया को लेकर कहा कि- स्कूटर कैसे आवाज करता है? इस पर खुद ही जवाब देते हुए उन्होंने कहा- भट्ट…भट्ट…भट्ट..।
अगले सवाल में कीकू ने आलिया से पूछा कि क्या महेश भट्ट कंस्ट्रक्शन का बिजनेस करते हैं? इस पर आलिया बोलीं- नहीं तो… क्यों? जवाब में कीकू बोलते हैं- क्योंकि सड़क- फुटपाथ सभी वह बनाते हैं। कहा जा रहा है कि आलिया को कीकू के ये पुराने घिसे पिटे जोक्स बिलकुल भी पसंद नहीं आए। ऐसे में आलिया शो में काफी कम बोलती नजर आईं। वहीं आलिया को वरुण धवन ने भी काफी परेशान किया।
बता दें, फिल्म कलंक 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में आ रही है। ऐसे में फिल्म का प्रमोशन जोरों-शोरों से चल रहा है। वरुण-आलिया, आदित्य और सोनाक्षी के अलाव फिल्म में माधुरी दीक्षित और संजय दत्त भी हैं। इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म करण जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट है।