The Kapil Sharma Show के 100 एपिसोड पूरे होने जा रहे हैं। इस शनिवार जब इस कॉमेडी शो का लाइव टेलिकास्ट होगा तो वो 100वां एपिसोड होगा और इस मौके पर आएंगे अक्षय कुमार। खिलाड़ी कुमार अपनी पूरी Good Newwz टीम के साथ शो पर पहुंचेंगे। इसी मौके पर अक्षय होस्ट की भूमिका में एंट्री करेंगे और कहेंगे कि इस शो ने 100 करोड़ मेरा मतलब 100 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। अब अक्षय की इस कॉमेडी पर लोग कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
आपको बता दें कि कपिल शर्मा ने अपने 100वें एपिसोड के लिए बतौर गेस्ट अक्षय कुमार और उनकी Good Newwz टीम को बुलाया है। दिलचस्प ये है कि कॉमेडी के इस 100वें एपिसोड को कपिल शर्मा से ज्यादा अक्षय कुमार होस्ट करते नजर आएंगे। चैनल की ओर से जारी किए गए वीडियो में अक्षय कह रहे हैं, ‘आज इस (कपिल शर्मा शो) के 100 करोड़ मेरा मतलब 100 एपिसोड पूरे हो गए।’
अक्षय शो में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की ओर देखते हुए कहते हैं कि, ‘इसका एक फेमस डायलॉग है एक करोड़ दे दो.. कितने करोड़ चाहिए तुझे..पूरा चैनल तो चूस लिया है सोनी वालों के पास कुछ नहीं दिखाने को इसीलिए वह सूर्यवंशम दिखाते रहते हैं।’ अक्षय की इस कॉमेडी खूब ठहाके लगते हैं। सोशल मीडिया पर भी फैंस काफी फनी रिएक्शन दे रहे हैं। लोग कपिल शर्मा के साथ खिलाड़ी को कॉमेडी का किंग बता रहे हैं।
इस शो में अक्षय की पूरी Good Newws टीम भी आ रही है। इस दौरान उनके साथ करीना कपूर, कियारा आडवाणी, दिलजीत दोसांझ, बादशाह और हार्डी संधु भी होंगे। पूरी टीम ने मोस्ट अवेटेड फिल्म गुड न्यूज का प्रमोशन किया और दर्शकों को खूब हंसाया। अक्षय कुमार कपिल के साथ अर्चना पूरन सिंह के साथ भी मस्ती करते दिखेंगे। अक्षय ने उनसे कहा कि, ‘किसी से काम छीनना हो तो कोई इनसे सीखे।’ बता दें कि अक्की का यह इशारा नवजोत सिंह सिद्धू की ओर था क्योंकि पहले वही इस शो में उनकी जगह पर बैठते थे।
Unlimited jokes, laughter & fun were all in the guest list of the grand 100th episode of the #TheKapilSharmaShow featuring Team #GoodNewwz in full attendance – cast & music artists! Your weekend is booked – 21st & 22nd December pic.twitter.com/FjQQmvOOE7
— Dharma Productions (@DharmaMovies) December 17, 2019
अक्षय ने सुमोना चक्रवर्ती की भी खूब चुटकी ली। उन्होंने सुमोना को देखकर कहा, ‘माता रानी की कसम ये रोज कुछ न कुछ बनकर आती है मगर कॉमेडियन कभी नहीं बन पाई ये लड़कियों की चंकी पांडे है।’ कपिल शर्मा के इस शो में मजा आने वाला है। यह शो 21 दिसंबर को आएगा। आने वाले वीकेंड पर कपिल अपने शो के 100 एपिसोड पूरा होना का जश्न मनाएंगे।