Akshay Kumar Rescue a Stunt Man: अक्षय कुमार अपनी दमदार एक्टिंग के साथ अपने गजब के एक्शन सीन और स्टंट्स के लिए भी जाने जाते हैं। अपनी फुर्ती के लिए मशहूर अक्षय कुमार ने हाल ही में एक शूटिंग सेट पर एक स्टंट मैन की जान बचाई। दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें अक्षय एक व्यक्ति को रेस्क्यू करते दिख रहे हैं। ये मूवी मस्ती विद मनीष पॉल (Movie, Masti With Maniesh Paul) के शूटिंग सेट की घटना है जहां अक्षय कुमार कृति सेनन के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 4 (HouseFull 4) को प्रमोट करने पहुंचे थे।

इस एक्ट को स्टंट मैन के साथ अली असगर भी करने जा रहे थे। दोनों को एरियल वायर पर लटकाया गया। अली असगर कैरेक्टर में आने लगे। लेकिन साथ में दूसरा स्टंटमैन अचानक फेंट हो गया और उसने अपना शरीर हवा में ही ढीला छोड़ दिया। जैसे ही सबने ये दृश्य देखा तो सब हैरान रह गए। तभी अक्षय कुमार भी चिल्लाए औ जोर से बोले ‘अबे ये क्या हो गया’।

इसके बाद फुर्ती दिखाते हुए अक्षय ने अपनी सीट से जंप मारी और स्टेज पर स्टेंट मैन के पास जा पहुंचे। अक्षय इस बीच व्यक्ति को बचाने की कोशिश करते दिखे। अक्षय ने धीरे-धीरे हवा में लटके स्टंटमैन को उठाया और अपनी जांघ में लेटाया। वहीं अक्षय ने भारी आवाज में अली असगर से भी कहा कि वह भी उतर जाएं। अक्षय के ऐसा कहते ही अली भी एरियल को छोड़ नीचे उतर गए।

बता दें, अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 का ट्रेलर कुछ वक्त पहले ही सामने आया था। इस ट्रेलर को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस मल्टीस्टारर फिल्म में अक्षय के अलावा, कृति सेनन, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, बॉबी देओल और पूजा हेगड़े भी हैं। हिस्ट्री के टच के साथ अक्षय की ये फिल्म फैंस में काफी रोमांच पैदा कर रही है। फिल्म हाउसफुल 4 दिवाली के मौके पर फैंस के सामने पेश की जाएगी। फिल्म 26 अक्टूबर को रिलीज होगी।