पिछले काफी समय से टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा और अभिनेता नील भट्ट अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दोनों को लेकर खबरें आ रही थी कि ये कपल जल्द तलाक लेने वाला है और इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। अब इस मामले में खुद अभिनेत्री ने रिएक्ट किया है और सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

ऐश्वर्या ने किया पोस्ट

ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “लोग मेरी लाइफ के बारे में खुद ही बातें बनाते हैं… मैंने क्या किया और मैं कौन हूं। बिना एक भी फैक्ट जानें। कुछ लोग तो यह भी बोल रहे हैं कर्मा इज बिच। इस पर विश्वास करने से पहले लोगों से पूछे कि किसने मेरे साथ काम किया है।

यह भी पढ़ें: Dhurandhar Trailer Review: ‘धुरंधर’ का खौफनाक ट्रेलर देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे, धांसू अंदाज में वापसी करेंगे रणवीर सिंह

मेरे को-एक्टर्स से पूछें, मेरे प्रोड्यूसर्स से पूछें। सेट पर जितने भी लोगों ने मेरे साथ काम किया, उनसे पूछें कि क्या कभी मैंने किसी की डिसरिस्पेक्ट की या कभी किसी को कोई नुकसान पहुंचाया। एक बार भी न हीं, बस मैं सेट पर प्रोफेशन रहती थी।”

नेगेटिविटी से दूर रहना चाहती हैं ऐश्वर्या

ऐश्वर्या ने आगे लिखा, “लेकिन कोई भी उस बारे में नहीं बोलेगा और ना लिखेगा। कोई नहीं बताएगा कि मुझे तंग किया गया। लोगों को ये सब क्यों नहीं दिखता। उसके ऊपर से कोई भी मुझे मैसेज करता है और यूट्यूब लिंक भेजता है, जिसमें मुझे लेकर फालतू और गलत बातें लिखी होती हैं कि मैंने किसी को परेशान किया, मैंने किसी को थप्पड़ मारा, मैंने मिसबिहेव किया।

ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। मैं चुप रही, क्योंकि जब भी मैं बोलती, लोग उसे ट्विस्ट करके दिखाते और फिर करेंगे, लेकिन मेरी चुप्पी का मतलब यह नहीं कि मैं गलत हूं। इसका मतलब बस यह है कि मैं नेगेटिविटी से दूर रहना चाहती हूं।”

मैं अपना स्टैंड लूंगी: ऐश्वर्या

ऐश्वर्या ने लास्ट में लिखा, “मुझे एक बात क्लीयर करनी है कि मैंने लाइफ में कभी किसी को तंग नहीं किया। उन लोगों को अपने कर्मा के बारे में सोचना चाहिए। आप खुद मेंटल हेल्थ की बात करते हैं, लेकिन किसी के बारे में गलत बोलने से पहले अच्छे से सोचें। कुछ लोग चुप रहना पसंद करते हैं और उनमें से एक मैं हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं आप कुछ भी कह सकते हो। मैं अपना स्टैंड लूंगी।”

यह भी पढ़ें: ‘शादी ही नहीं करनी चाहिए थी’, इमोशनल और फिजिकल चीटिंग में क्या है ज्यादा बुरी, गोविंदा की वाइफ ने कही ये बात