‘कुंडली भाग्य’ में करण लूथरा का किरदार निभा चुके धीरज धूपर इन दिनों डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में नजर आ रहे थे। लेकिन अचानक उन्होंने ये शो भी छोड़ने का फैसला लिया है। कहा जा रहा था कि धीरज ने इस डांस शो के लिए ‘कुंडली भाग्य’ को छोड़ दिया था। अब ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने ‘झलक दिखला जा’ को भी छोड़ने का फैसला लिया है।
हेल्थ प्रॉब्लम के कारण छोड़ा शो
धीरज ने कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण ये शो छोड़ा है। हालांकि धीरज ने इस बारे में कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। लेकिन टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक शो से जुड़े सूत्रों ने बताया कि धीरज को हेल्थ इश्यू के चलते शो छोड़ना पड़ा है। शूट के लिए नहीं आए हैं। शो के जजेज और टीम को इस बात की जानकारी मिल गई है, जल्द ही दर्शकों से भी आधिकारिक तौर पर ये जानकारी साझा की जाएगी।
आपको बता दें कि ‘झलक दिखला जा’ का दसवां सीजन 3 सितंबर को शुरू हुआ था। तीन हफ्ते पूरे होने से पहले ही धीरज के इस शो को छोड़ने की खबर सामने आ रही है। इसके अलावा कहा ये भी जा रहा है कि धीरज अन्य टीवी सीरियल में नजर आने वाले हैं, ये भी उनके शो छोड़ने की बड़ी वजह हो सकती है।
इस सीरियल में दिखेंगे सबके चहेते धीरज
धीरज धूपर 26 सितंबर से शुरू होने वाले सौरभ तिवारी के टीवी शो ‘शेरदिल शेरगिल’ में दिखेंगे। इस सीरियल में सुरभि चंदना लीड रोल में हैं। अब कुंडली भाग्य के बाद फैंस धीरज के इस सीरियल में दिखने का इंतजार कर रहे हैं।
बता दें कि पिछले महीने ही धीरज धूपर और उनकी पत्नी विन्नी अरोड़ा बेटे के माता-पिता बने हैं। धीरज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और ये जानकारी भी उन्होंने फैंस को इंस्टाग्राम के जरिए ही दी थी। धीरज आए दिन अपनी पत्नी विन्नी के साथ कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं।
दोनों एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे, जिसके बाद साल 2016 में उन्होंने शादी की थी। एक्टर्स की मुलाकात पहली बार ‘माता-पिता के चरणों में स्वर्ग’ के सेट पर हुई थी।