टीवी पर ‘महाभारत’ के दोबारा प्रसारण के बाद से ही इससे जुड़े कैरेक्टर्स और एक्टर्स की चर्चा शुरू हो गई है। शो में पितामह भीष्म का किरदार निभाने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि महाभारत शो मिलने से पहले वो कई फिल्मों में काम कर चुके थे। लेकिन अधिकतर फिल्में फ्लॉप होने की वजह से उनको लोग फ्लॉप एक्टर कहने लगे थे। इतना ही नहीं मुकेश ने आगे कहा कि वो इस कदर निराशा में डूब गए थे, कि वो ट्रेन में सफर करते वक्त अपनी पहचान छुपा लिया करते थे। उन्होंने कहा, जब उनसे कोई पूछता था, कि क्या आप मुकेश खन्ना हैं? तो वो कह दिया करते थे नहीं मैं उनका भाई हूं।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान मुकेश ने बताया कि ‘महाभारत’ ने एक्टर के तौर पर उनकी छवि को पूरी तरह से बदल कर रख दिया। उनको इस बात की खुशी है कि उन्होंने पितामह भीष्म के किरदार के साथ इंसाफ किया और लोगों ने उस किरदार को बहुत ज्यादा प्यार दिया। इसके अलावा मुकेश खन्ना ने पितामह भीष्म के किरदार को दमदार बनाने के लिए अपने डायलॉग राइटर डॉक्टर राही मासूम रज़ा का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने बताया कि, वो मुझे कैसे डायलॉग बोलने हैं ये बताया करते थे और उनकी कलम मेरे कैरेक्टर के बारे में नान स्टॉप लिखती रहती थी।
‘महाभारत’ की आपार सफलता के बाद मुकेश खन्ना एक बार फिर फैंस के दिलों पर छा गए थे। जिसके बाद वो इंडिया के पहले सुपर हीरो के रूप में ‘शक्तिमान’ लेकर आए। ये शो भी काफी पॉपुलर हुआ और इसके बाद उनकी फैन फॉलोइंग बच्चों में काफी बढ़ गई। हालांकि इसके बाद मुकेश आर्यमान नाम के भी एक सीरियल में नजर आए थे। लेकिन वो शक्तिमान और महाभारत जितना पॉपुलर नहीं हो सका था।
बता दें कोरोनावायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के बीच ‘महाभारत’ रामायण और ‘शक्तिमान’ जैसे सुपरहिट धारावाहिकों का प्रसारण दोबारा शुरू किया गया। वहीं इन सीरियल्स की दोबारा सफलता के बाद इसके सभी कैरेक्टर्स एक बार फिर देशभर में चर्चा का विषय बन गए हैं। बता दें कि इन दिनों मुकेश खन्ना अपने यूट्यूब चैनल के जरिए महाभारत की शूटिंग के किस्से शेयर करते नजर आ रहे हैं।