The Kapil Sharma Show: टीवी के सबसे ज्यादा पॉपुलर शो में से एक द कपिल शर्मा शो को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है। शो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है जिसके चलते ये लगातार टीआरपी की लिस्ट में अच्छा कर रहा है। द कपिल शर्मा शो में इस बार काजोल देवगन और श्रुति हासन अपनी अपकमिंग फिल्म देवी को प्रमोट करते हुए नजर आएंगे। इस दौरान उनके साथ फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद रहेगी।

कपिल शर्मा अपने चिर परिचित अंदाज में सबके साथ जमकर मस्ती करते हुए नजर आएंगे लेकिन असली मजा तब आएगा जब शो में अच्छा यादव बनकर किकू शारदा एन्ट्री करेंगे। किकू अपने जोक्स से सभी को हंसने पर मजबूर कर देंगे। इस दौरान अच्छा अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को लेकर एक सवाल पूछते हैं। अच्छा पूछते हैं कि अगर डॉनल्ड ट्रंप गुजरात में पैदा होते तो क्या होते?

कपिल समेत सभी लोग इसका जवाब सोच ही रहे होते हैं कि अच्छा कहते हैं कि अगर डॉनल्ड ट्रंप गुजरात में पैदा होते तो वो डॉनल्ड भाई पटेल होते। अच्छा यादव का जवाब सुन शो के होस्ट कपिल शर्मा और काजोल अपनी हंसी नहीं रोक पाते और ठहाके मार मारकर हंसने लगते हैं। वहीं अच्छा यादव श्रुति हसन से कहते हैं कि मैं आपका बड़ा फैन नहीं मोटा फैन हूं और अगर आपको कभी भी टाइम पास के लिए बॉयफ्रेंड की जरूरत हो तो फिर मैं हमेशा तैयार हूं।

श्रुति कहती हैं कि मैं तुम्हारे साथ रहने के बजाए अकेले मरना पसंद करूंगी। जिसके बाद श्रुति समेत वहां पर मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं। वहीं अगर फिल्म देवी की बात करें तो ये एक शॉर्ट फिल्म है जिसमें काजोल, नेहा धूपिया, और श्रुति हासन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन प्रियंका बनर्जी ने किया है।