29 August, Taarak Mehta Ka Oolta Chashmah: शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इस वक्त फैंस दया बेन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर दया बेन की वापसी की भी काफी चर्चा हो रही थी। लेकिन दया बेन का किरदार शो में नहीं दिखा। पर अब एक बार फिर से फैंस की उम्मीदें जागी हैं कि अब जेठा के साथ फ्रेम में दयाबेन दिखेंगी। दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जेठालाल दया बेन को घर पर याद कर रहे हैं। जेठालाल अपने घर में सुई धागा ढूंढ रहे होते हैं,लेकिन उन्हें सुई धागा नहीं मिल पाता। ऐसे में वह दया को याद कर बोलते हैं कि काश दया होती तो वह दो मिनट में ढूंढके दे देती।
इस पर बापूजी बाहर से अंदर कमरे में आते हैं और जेठा से पूछते हैं कि क्या हो गया जेठा क्यों चिल्ला रहा है। इस पर जेठा बोलता है कि बापूजी शर्ट का बटन टूट गया है तो सुई धागा ढूंढ रहा था। जेठा कहता है इसलिए टप्पू को बुलारहा था। बाबूजी जेठा से कहते हैं कि अरे तुम शर्ट दूसरी पहन क्यों नहीं लेते? इस पर जेठाबोलता है कि मुझे इसे पहनने का मन है आज, यहां दया होती तो अभी दो मिनट में दे देती। देखें वीडियो:-
इस प्रोमो से अंदाजे लगाए जा रहे हैं कि जेठालाल के ऐसा कहने का मतलब है कि अब शो में फिर से दया बेन की वापसी होने जा रही है। तो वहीं इस शो के प्रोमो में कमेंट सेक्शन पर फैंस कहते नजर आ रहे हैं कि शो में अब तो दया को ले आओ। किसी ने मेकर्स से सवाल किया है कि दया बेन की वापसी कब हो रही है शो में? तो एक फैन लिखता- जेठालाल ने तो हिंट दिया है कि शो में दया बेनकी वापसी हो रही है।
अब ये तो अपकमिंग एपिसोड में साफ होगा कि आखिर कब तक दया तारक मेहता का उल्टा चश्मा में री-एंटर होती हैं। फिलहाल सस्पेंस भी बना हुआ है कि अगर दया शो में फिर से एंट्री करती है तो क्या दया के रूप में दिशा वकानी ही दिखेंगी या फिर कोई नई एक्ट्रेस उनकी जगह लेगी।