रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ के मेकर्स जोर-शोर से फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने हैदराबाद में फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट रखा था, जिसमें रणबीर कपूर के साथ-साथ साउथ स्टार महेश बाबू और फिल्ममेकर एसएस राजमौली शामिल हुए थे। इस इवेंट में तेलंगाना के श्रम एवं रोजगार मंत्री मल्ला रेड्डी ने भाषण दिया और इस दौरान उन्होंने ऐसा बयान दिया, जो इस वक्त चर्चा में है। रेड्डी ने कहा कि आने वाले पांच सालों में तेलुगु लोग भारत, बॉलीवुड यहां तक की हॉलीवुड पर राज करेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि रणबीर कपूर भी अगले साल हैदराबाद शिफ्ट होने के लिए कहेंगे।
मंत्री का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मल्ला रेड्डी स्टेज पर खड़े होकर पूरे जोश में अपनी बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “रणबीर जी, मैं आपको एक बात बताना चाहता हूं, आने वाले पांच सालों में, हमारे तेलुगू लोग पूरी तरह से भारत, बॉलीवुड और हॉलीवुड पर राज करेगें।” ये बात सुनकर महेश बाबू और रणबीर कपूर हंसने लगे। आगे मंत्री रेड्डी ने कहा, ” आप भी एक साल में हैदराबाद शिफ्ट हो जाओगे। आप कहोगे कि बॉम्बे पुराना हो गया है, बेंगलुरु में ट्रैफिक जाम है। भारत में बस एक ही शहर है और वो है हैदराबाद।”
मल्ला के इस बयान को लेकर ट्विटर पर काफी चर्चा हो रही है। तमाम लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं, वहीं कई लोग ऐसे हैं जो ये सब सुनकर मुस्कुराने पर रणबीर कपूर की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने मल्ला के लिए लिखा, “ये अपनी ही दुनिया में रहते हैं। इन्हें इस तरह के भाषणों के लिए ही जाना जाता है।” रवि किरण नाम के यूजर ने लिखा, “इसकी बात को गंभीरता से मत लेना, ये अलग दुनिया में रहता है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैरोडी अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है। जिसमें लिखा है, “कल एक राजनेता मल्ला रेड्डी ने बॉलीवुड के बारे में अनुचित टिप्पणी की। लेकिन कुछ प्रशंसक टॉलीवुड और प्रभास पर गलत आरोप लगा रहे हैं। नॉर्थ के दर्शक कृपया राजनेताओं की बातों को गंभीरता से न लें, यह पूरे उद्योग का प्रतिनिधित्व नहीं करता है।” कमेंट सेक्शन में लिखा, “वे ‘सालार’ के लिए नेगेटिविटी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं .. क्योंकि वे जानते हैं कि ‘डंकी’ को ‘सालार’ के सामने कोई मौका नहीं मिलेगा।” वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, “रणबीर कपूर के सब्र को सलाम है।”
आपको बता दें कि इस इवेंट में मल्ला रेड्डी ने भले ही बॉलीवुड को लेकर बड़ा बयान दिया हो। लेकिन साउथ इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की उन्होंने जमकर तारीफ की। उन्होंने तेलुगु फिल्म डायरेक्टर एसएस राजमौली, महेश बाबू और यहां तक कि ‘एनिमल निर्देशक’ संदीप रेड्डी वांगा और रश्मिका मंदाना की भी प्रशंसा की।
बता दें, ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में रणबीर और रश्मिका के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल तृप्ति डिमरी और शक्ति कपूर भी हैं। 3.20 घंटे की अवधि वाली यह ए-रेटेड फिल्म है।