तेलंगाना के मशहूर लोक गायक और कवि गदर उर्फ गुम्मदी विट्ठल राव का निधन हो गया है। गीतकार ने 6 अगस्त को हैदराबाद के अस्पताल में अंतिम सांस ली। गदर के निधन के पीछे उनका पिछले काफी समय से चला आ रहा खराब स्वास्थ्य बताया जा रहा है। वे फेफड़े और दिल से जुड़ी समस्या का सामना कर रहे थे।

गायक ने 77 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। वह 1980 के दशक के दौरान और बाद में तेलंगाना राज्य आंदोलन के दौरान अपने क्रांतिकारी गीतों के लिए लोकप्रिय थे। उनके निधन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शोक जताया है। गायक के निधन से संगीत जगत में शोक की लहर है।

लंबे समय से बीमार चल रहे थे गायक

गुम्मदी विट्ठल राव कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण 20 जुलाई से अपोलो स्पेक्ट्रा अस्पताल में भर्ती थे। अस्पताल प्रबंधन की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि जनकवि की 3 अगस्त को उनकी बाईपास सर्जरी हुई थी, और वह ठीक हो गए थे।

उनकी फेफड़ों और मूत्र संबंधी समस्याएं उम्र के साथ काफी बढ़ गई थीं और यही उनके निधन का कारण बनी। कला और राजनीति की जगत में उनका नाम था और लोग उनका सम्मान करते थे। उनका अचानक चले जाना तेलंगाना के लिए एक दुखद खबर है। उन्हें कई लोगों द्वारा ‘पीपुल्स सिंगर’ कहा जाता था। ट्विटर पर लोगों ने लोक गायक के निधन पर शोक व्यक्त किया।

राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि

लोक गायक के निधन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘तेलंगाना के प्रतिष्ठित कवि, गीतकार और उग्र कार्यकर्ता श्री गुम्मादी विट्ठल राव के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। तेलंगाना के लोगों के प्रति उनके प्यार ने उन्हें हाशिए पर मौजूद लोगों के लिए अथक संघर्ष करने के लिए प्रेरित किया। उनकी विरासत हम सभी को प्रेरित करती रहेगी।’ बता दें कि बीती 2 जुलाई को राहुल गांधी खम्मम में जनसभा करने पहुंचे थे। इस दौरान गदर ने राहुल गांधी को गले लगा लिया था। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।