Tejas OTT Release Date (तेजस ओटीटी): बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अकसर ही चर्चा में बनी रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लगभग हर मुद्दे पर बड़ी ही बेबाकी से अपनी राय रखती नजर आती हैं।

इसके अलावा एक्ट्रेस अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी-जाती हैं। एक्ट्रेस की इस साल कई बैक-टू-बैक फिल्में रिलीज हुई, लेकिन कोई भी सिनेमाघरों में अपना जलवा नहीं दिखा सकीं। कुछ समय पहले कंगना की ‘तेजस’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि इस फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं किया था।

इसके अलावा फिल्म को लेकर भी कंगना के बारे में खूब बातें हुई थी। 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘तेजस’ अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। चलिए यहां जानते हैं कंगना की ये फिल्म कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

कब रिलीज हो रही है ‘तेजस’

‘तेजस’ के मेकर्स ने फिल्म को अब ओटीटी पर रिलीज करने की घोषणा कर दी है। यह फिल्म जी5 पर 5 जनवरी 2024 को रिलीज होने जा रही है। जस एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जो कि भारतीय महिला फाइटर पायलट की कहानी को बताती है। भले ही फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शकों का खास रिस्पॉन्स ना मिला हो, लेकिन अब मेकर्स को ओटीटी से काफी उम्मीदें हैं।

इस फिल्म को सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है और रोनी स्क्रूवाला द्वारा इसे प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म में कंगना रनौत के अलावा धीरज धूपर, अजय रघुराम और निखिल धवन भी शामिल हैं।

फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘तेजस’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो लगभग 70 करोड़ के बजट में बनी यह मूवी 10 करोड़ भी सही से नहीं काम पाई थी। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। वहीं फिल्म रिलीज के चौथा हाल हुआ कि इसके मॉर्निंग शो की कोई टिकट ही नहीं बिकी। इस बात का दावा एक सिनेमा हॉल मालिक ने किया था। उसे दावा किया है कि सोमवार को तेजस की मॉर्निंग की कोई टिकट नहीं बिकी, जिसके कारण फिल्म का शो को कैंसिल करना पड़ा। वहीं कंगना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी जिसका निर्देशन भी एक्ट्रेस ने ही किया है।