Kangana Ranaut Flop Movies Before Tejas Release: कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ (Tejas) की रिलीज को लेकर लोगों के बीच काफी क्रेज है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज और फिल्म से एक्ट्रेस का लुक सामने आने के बाद से फैंस इसके लिए काफी एक्साइटेड दिखे हैं। फैंस को इसकी रिलीज बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में आज वो इंतजार खत्म होने जा रहा है। इसमें कंगना ने एक एयरफोर्स फाइटर पायलट तेजस गिल का रोल प्ले किया है। मूवी के जरिए एक्ट्रेस का पहली बार नया और एयरफोर्स लुक देखने के लिए मिलने वाला है। ऐसे में मूवी से लोगों को ही नहीं बल्कि मेकर्स को भी काफी उम्मीदें हैं। कंगना के लिए बीते साल कुछ ठीक नहीं रहे हैं।
माना जा रहा है कि कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ की हिट और फ्लॉप से साफ हो जाएगा कि उनका आने वाला समय इंडस्ट्री में कैसा होना वाला है। वो लंबे समय से बॉक्स ऑफिस पर एक भी हिट नहीं दे पाई हैं। पिछले चार सालों से एक्ट्रेस हिट के लिए तरस गई हैं। चलिए इस पर एक नजर डालते हैं…
कंगना रनौत ने 4 साल में दी 5 फ्लॉप!
कंगना रनौत ने 4 चारों में 5 फ्लॉप दी है। इसकी शुरुआत साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘मणिकर्णिका’ से करते हैं। रानी लक्ष्मीबाई की वीर गाथा को बताने वाली ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित हुई, जिसने भारत में केवल 92.19 करोड़ का बिजनेस किया था। इसके बाद वो ‘जजमेंटल है क्या’ में नजर आईं, जो फ्लॉप साबित हुई। इसने 33.11 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, एक्ट्रेस की तीसरी फिल्म ‘पंगा’ 2020 में रिलीज हुई। ये भी फ्लॉप साबित हुई। इसने बॉक्स ऑफिस पर 28.9 करोड़ का बिजनेस किया था।
वहीं, इसके बाद एक्ट्रेस को 2021 में फिल्म ‘थलाइवी’ में देखा गया। ये फिल्म तमिलनाडु की सीएम जयललिता पर आधारित थी और इसमें एक्ट्रेस ने अपने लुक से काफी सुर्खियां बटोरी थी, मगर ये कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इसने कुल कलेक्शन 4.75 करोड़ का कलेक्शन किया था, जो कि जाहिर तौर पर फ्लॉप है। फिर कंगना को ऐक्शन अवतार में फिल्म ‘धाकड़’ में देखा गया, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 2.58 करोड़ का बिजनेस किया। ये डिजास्टर साबित हुई।
‘चंद्रमुखी-2’ भी नहीं दिखा पाई कमाल
आपको बता दें कि ‘तेजस’ से पहले हाल ही में कंगना की तमिल फिल्म ‘चंद्रमुखी-2’ रिलीज की गई थी। ये भी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप रही। इसने बॉक्स ऑफिस पर 51.7 करोड़ का बिजनेस किया था। अब इसी बीच एक्ट्रेस अपनी किस्मत एक बार फिर से आजमाने आ रही हैं वो भी ‘तेजस’ के साथ। इसमें कंगना का ऐक्शन अवतार और देशभक्ति का जज्बा देखने के लिए मिलने वाला है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म पहले दिन क्या कमाल दिखा दिखाएगी। ये हिट होगी या फ्लॉप?
पहले दिन कितनी हो सकती है ‘तेजस’ की कमाई
बहरहाल, अगर कंगना की ‘तेजस’ के पहले दिन के कलेक्शन के बारे में बात की जाए तो बताया जा रहा है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग कुछ खास नहीं रही है। इसकी एडवांस बुकिंग 7 हजार के करीब हो सकती है, जो कि ‘मिशन रानीगंज’ और ‘गणपत’ से थोड़ी ज्यादा है। ऐसे में ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 1.5-2 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है।