कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ 27 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है। लेकिन फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई है। फिल्म की कहानी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल नहीं हुई। शुरुआती आंकड़ों की मानें तो Tejas पहले दिन 1.23 करोड़ में सिमट कर रह गई।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के सुबह के शो 4.18% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई। वहीं दोपहर के शो में 5.47%, शाम के शो में 7.06% और रात के शो में 10.62% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन हाल ही में आई अन्य फिल्मों के मुताबिक काफी कम है। सोशल मीडिया पर भी ‘तेजस’ को मिला जुला ही रिस्पॉन्स मिल रहा है।

हालांकि फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने पसंद किया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा टिकट नहीं बेच सकी। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में केवल 3,000 टिकट बेचने में सफल रही। उम्मीद जताई जा रही है वीकेंड पर फिल्म बेहतर बिजनेस कर सकती है।

ट्रेड एनालिस्ट ने भी अनुमान लगाया था कि फिल्म पहले दिन 1 से 2 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। फिल्म क्रिटिक से भी ‘तेजस’ को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। इंडियन एक्सप्रेस की शुभ्रा गुप्ता ने फिल्म को 1.5 स्टार रेटिंग दी है। उन्होंने अपने रिव्यू में लिखा, “फिल्म का उद्देश्य कंगना रनौत को केंद्र में रखना है।”

कंगना को इस फिल्म में एयर फोर्स पायलट दिखाया है। फिल्म का निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा ने किया है। फिल्म के कंगना का किरदार पाकिस्तान में बंदी बनाए गए एक भारतीय जासूस को छुड़ाने की कोशिश कर रहा है, और पाकिस्तान के एक दूरदराज के हिस्से में छिपे आतंकवादियों का सामना कर उन्हें मार गिरा रहा है।