Movies On Teachers Day: हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teachers’ Day) पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। शिक्षक सिर्फ ज्ञान के दीपक नहीं होते, बल्कि वे जीवन की राह में सही दिशा दिखाने वाले मार्गदर्शक भी होते हैं। कहते हैं कि एक अच्छा टीचर किताब से ज्यादा इंसान को पढ़ाता है और अपनी सीख से उसके भविष्य को संवारता है।

शायद यही वजह है कि बॉलीवुड फिल्मों में भी टीचर्स और उनके छात्रों की कहानियां कई बार बड़े पर्दे पर दिखाई गईं, जिनमें से कुछ ने तो दर्शकों के दिलों में अमिट छाप तक छोड़ी। चलिए आपको ऋतिक रोशन स्टारर ‘सुपर 30’ से लेकर आमिर खान की ‘तारे जमीन पर’ और ‘सितारे जमीन पर’ समेत कई मूवीज के बारे में बताते हैं, जिनकी कहानियों ने लोगों के जीवन में काफी प्रभाव डाला।

यह भी पढ़ें: The Bengal Files Movie Review LIVE: विवादों के बीच सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘द बंगाल फाइल्स’, फिल्म देखने से पहले यहां पढ़ें रिव्यू

सुपर 30 (Super 30)

ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘सुपर 30’ की कहानी बिहार के मशहूर शिक्षक आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित है। यह फिल्म दिखाती है कि कैसे उन्होंने आर्थिक और सामाजिक चुनौतियों के बावजूद गरीब बच्चों को IIT की तैयारी करवाई और उनकी जिंदगी बदल दी।

तारे जमीन पर (Taare Zameen Par)

आमिर खान की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ आज भी हर किसी की आंखें नम कर देती है। फिल्म में दिखाया गया डिस्लेक्सिया से जूझ रहे ईशान नाम की एक बच्चे की कहानी दिखाई गई है। ऐसे में उसके टीचर निकुंभ स्कूल में आने के बाद ईशान छिपे हुए टैलेंट को पहचानते हैं और दोनों के बीच एक अच्छा रिश्ता बन जाता है। बता दें कि डिस्लेक्सिया एक सीखने की अक्षमता है जो पढ़ने, लिखने और वर्तनी जैसी भाषा-आधारित गतिविधियों को प्रभावित करती है। इस मूवी को देखने के बाद कई ऐसे बच्चों की लाइफ में बदलाव आया।

सितारे ज़मीन पर (Sitare Zameen Par)

‘तारे ज़मीन पर’ के बाद मेकर्स ‘सितारे ज़मीन पर’ लेकर आए। इस फिल्म में आमिर खान ने एक अनोखी कहानी लोगों के सामने प्रदर्शित की। पहली मूवी में जहां उन्होंने डिस्लेक्सिया के बारे में बताया, वहीं दूसरी मूवी में उन्होंने स्पेशल चाइल्ड के साथ काम किया। फिल्म में वह बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभाते हुए नजर आए।

हिचकी (Hichki)

साल 2018 में रिलीज हुई रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म ‘हिचकी’ को भी लोगों ने काफी पसंद किया था। इस मूवी में एक्ट्रेस टूरेट सिंड्रोम से जूझते हुए एक टीचर का किरदार निभाते हुए नजर आती हैं। फिल्म की कहानी में देखने को मिलता है कि कैसे एक शिक्षक अपनी कमजोरी को ताकत बनाकर बच्चों की जिंदगी बदल देता है।

यह भी पढ़ें: Baaghi 4 Movie Review LIVE Updates: ‘बागी 4’ ने एडवांस बुकिंग में मचाया धमाल, जानें संजय दत्त-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का रिव्यू