बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, विद्या बालन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत मूवी TE3N का ट्रेलर रिलीज हो गया है। गुरुवार को रिलीज किए गए ट्रेलर की शुरुआत में अमिताभ बच्चन अपनी पोती की आवाज वाला एक टेप रिकोर्डर सुनते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म में दादा की भूमिका निभा रहे अमिताभ बच्चन की पोती आठ साल से लापता है। मूवी में वे पोती को ढूंढ़ते रहते हैं। इसमें उनका साथ देते हैं विद्या बालन और नवाजुद्दीन। विद्या बालन ने इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई है, जबकि नवाजुद्दीन एक चर्च के पादरी के रूप में नजर आएंगे।
Read Also: Te3n में अमिताभ बच्चन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, विद्या बालन का फर्स्ट लुक, देखें Photos
ट्रेलर में तीनों कलाकारों को बराबार टाइम दिया गया है। मूवी को डायरेक्ट रिभू दासगुप्ता ने किया है। मूवी 10 जून को रिलीज होगी। गौर करने वाली बात यह है कि ऐश्वर्या राय अभिनीत मूवी सरबजीत भी इसी दिन रिलीज की जाएगी। ऐसे में दोनों मूवी बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे से टक्कर लेंगी।
The highly-awaited #TE3NTrailer is here! @SrBachchan & @Nawazuddin_S; special appearance by @vidya_balan #TE3Nhttps://t.co/9ni2MxhWzp
— RelianceEntertainmt (@RelianceEnt) May 5, 2016