बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन को हाल ही में फिल्म ‘दसवीं’ के लिए बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर ओटीटी पुरस्कार मिला है, जिसके लिए अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके बेटे को बधाई दी है। मगर इसके बाद राइटर तस्लीमा नसरीन ने कुछ ऐसा कहा कि हर तरफ इसकी चर्चा होने लगी। दरअसल तस्लीमा नसरीन ने ट्वीट करके अभिषेक बच्चन की अभिनय क्षमता पर सवाल उठाए थे।

तस्लीमा नसरीन ने क्या लिखा?

तस्लीमा ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “अमिताभ बच्चन जी अपने बेटे अभिषेक बच्चन से इतना प्यार करते हैं कि उन्हें लगता है कि उनके बेटे को उनकी सारी प्रतिभा विरासत में मिली है और उनका बेटा सबसे अच्छा है। अभिषेक अच्छे हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि अभिषेक अमितजी जितने प्रतिभाशाली हैं।”

अभिषेक बच्चन के जवाब ने जीता दिल

ट्वीट पढ़कर अभिषेक के फैंस भले नाराज हो गए हों लेकिन अभिषेक बच्चन ने ऐसा जवाब दिया कि खुद तस्लीमा भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाईं। जवाब देते हुए अभिषेक बच्चन ने लिखा है- ”बिल्कुल सही मैम! मैं टैलेंट या किसी भी चीज में उनके करीब नहीं आता। वह हमेशा बेस्ट बने रहेंगे। मैं एक प्राउड बेटा हूं।”

सुनील शेट्टी ने किया रिएक्ट

अभिषेक बच्चन का जवाब सुनील शेट्टी को भी पसंद आया और उन्होंने जवाब में हार्ट इमोजी बनाया है। वहीं तस्लीमा नसरीन ने अभिषेक बच्चन की तारीफ करते हुए लिखा है- ”अभिषेक बच्चन, मैं आपकी विनम्रता और शालीनता से बहुत प्रभावित हूं। ‘दसवीं’ देखनी शुरू कर दी है।”