शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के ‘नट्टू काका’ यानी घनश्याम नायक को लेकर खबरें चल रही थीं कि वह ‘आर्थिक तंगी’ से गुजर रहे हैं। वहीं एक्टर घनश्याम नायक ने इस खबर का खंडन किया है। घनश्याम नायक ने इस खबर पर रिएक्ट करते हुए इसे अफवाह करार दिया। वहीं उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है, वह आर्थिक तंगी से नहीं गुजर रहे हैं। बल्कि वह तो इस कोरोना काल में लोगों की मदद कर रहे हैं।
तारक मेहता शो में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले एक्टर घनश्याम कहते हैं कि वह इस वक्त बेरोजगार नहीं हैं। न ही वह किसी तरह की फाइनेंशियल क्राइसेस से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा- मैं किसी आर्थिक तंगी से नहीं गुजर रहा। इस वक्त तो मैं अपना ये वक्त खूब एंजॉय कर रहा हूं। मैं घर पर हूं और अपने नाती पोतों के साथ समय व्यतीत तक रहा हूं। वहीं मैं इस मुश्किल समय में लोगों की मदद भी कर रहा हूं।
‘नट्टू काका’ ने ये भी बताया कि सीनियर एक्टर्स इस वक्त शूट नहीं कर रहे हैं। शूटिंग महाराष्ट्र से बाहर हो रही है। एक्टर घनश्याम ने बताया कि उन्होंने शो से कोई ब्रेक नहीं लिया है। ‘हालात ऐसे हैं कि कोई भी सीनियर आर्टिस्ट महाराष्ट्र से बाहर जाकर शूट नहीं कर रहा है। हम लोग सेफ्टी प्रोटोकॉल्स को फॉलो कर रहे हैं। मैं बेरोजगार नहीं हूं, टीम हमारी देखभाल में जुटी है। आशा है कि जल्द ही शूट फिर से मुंबई में शुरू हो और हम काम करना शुरू करें।’
बता दें, तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के ‘नट्टू काका’ लंबे वक्त से शो पर नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि तारक मेहता शो के कई ऐसे कलाकार हैं जो इस वक्त घर में ही हैं और कुछ ऐसे कलाकार हैं जो कि कोरोना काल में भी शो की शूटिंग कर रहे हैं। खास बात ये है कि इस शो के वो कलाकार भी सैलरी पा रहे हैं जो कि महामारी के दौरान घर पर ही हैं और शूटिंग पर आने में असमर्थ हैं।
जब कोरोना काल की शुरुआत हुई थी उस वक्त बाकी इंडस्ट्रीज की तरह ही टीवी इंडस्ट्री की भी बहुत हालत खराब हो गई थी। सब कुछ ठप होने के बाद से कलाकारों की आमदनी नहीं हो पा रही थी।
कोरोना की दूसरी वेव आने के बाद से एक अकेला TMKOC ही एक ऐसा शो है जो कि कम घाटे के साथ लगातार रन कर रहा है। वहीं कई ऐसे शो भी हैं जो कि इस कोरोना काल में ठप्प पड़ गए। जिसके बाद शो के कलाकार बेरोजगार हो गए।
बता दें, इस कोरोना के हालातों के बीच तारक मेहता अकेला ऐसा शो है जिसे और शोज के मुकाबले कम घाटा हो रहा है। ऐसे में इस शो से जुड़े हर एक्टर को बिना काम किए भी हर महीने एक बेसिक सैलरी दी जा रही है। वहीं जो एक्टर्स इस शो में दिन के हिसाब से शूट कर रहा है, इसके लिए भी उन्हें हर दिन का पैसा बेसिक सैलरी के साथ मिलता है। कोरोना संकट: घर बैठे हैं TMKOC के कई एक्टर, लेकिन समय पर मिल रही है सैलरी; प्रोड्यूसर ने बताई वजह