Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Kavi Kumar Azad: भारतीय टेलीविजन के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सुपरहिट कैरेक्टर डॉक्टर हंसराज हाथी यानी कवि कुमार आजाद अब इस दुनिया में नहीं रहे। कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा का यह रोल दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर था, खासकर बच्चों के बीच डॉ. हाथी काफी लोकप्रिय थे। लेकिन अब दर्शकों का यह पॉपुलर कैरेक्टर अब हमेशा के लिए खो गया। कवि ने कुछ घंटों पहले ही वोकहार्ट अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने के कारण अंतिम सांस ली। अपनी एक्टिंग से लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाले कवि कुमार कौन थे, उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कब पैर रखा था जैसे तमाम सवाल जो आपके जहन में हैं, आइए जानते हैं उनके बारे में-

डॉक्टर हंसराज हाथी का किरदार निभाने वाले कवि कुमार आजाद मूलरूप से बिहार के सासाराम स्थित गौरक्षणी के रहने वाले थे। कवि कुमार को एक्टिंग का शौक बचपन से ही था और वह इस इंडस्ट्री में पहचान बनाना चाहते थे। एक्टिंग के अलावा कवि कुमार आजाद को कविताएं लिखने का भी शौक था, लेकिन युवावस्था में ही उनके शरीर का वजन बढ़ने लगा था, लेकिन इस बात से कवि जरा भी परेशान नहीं हुए और उन्होंने एक्टिंग के जुनून को बरकरार रखा। कवि ने दिल्ली के एक कॉलेज से अभिनय की ट्रेनिंग भी ली और बाद में वह मुंबई अपना करियर बनाने के लिए आ गए थे। शुरूआत में आजाद के पास कोई अच्छा रोल नहीं था जिसके कारण उनके पास इतने भी पैसे नहीं थे कि वह किराये के कमरे में भी रह सकें।

‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ के डॉ. हाथी यानी कवि कुमार आजाद का निधन, कोमा में आया हार्ट अटैक

बताया जाता है कि नामी कॉमेडियन टुनटुन एक बार बिहार के सासाराम आई थीं तो उन्होंने कवि कुमार को देखते ही भविष्यवाणी कर दी थी कि वह एक्टर बनेंगे। हालांकि बाद में यह बात सच भी साबित हुई थी। अपने निराले अंदाज के कारण कवि सेट पर भी सभी लोगों के चहेते हुआ करते थे। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में कवि कुमार ‘आजाद डॉ. हाथी’ के किरदार में थे, वे हमेशा खाना खाने के दीवाने रहते थे। शो में वे डॉक्टर थे, लेकिन ओवरवेट डॉक्टर थे, जिनसे हर कोई प्यार करता था। बता दें कि साल 2008 में टीवी सीरियरल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में निर्मल सोनी के डॉक्टर हाथी का किरदार छोड़ने के बाद कवि आजाद को इस रोल का ऑफर मिला था। कवि कुमार आजाद आमिर खान स्टारर फिल्म मेला और फंटूश जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ में कवि कुमार आजाद को ऐसे मिला डॉ. हाथी का रोल, जानिए कैसे किया स्‍ट्रगल