Tarak mehta ka ooltah chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैन्स बीते दो सालों से दिशा वकानी के शो में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब ऐसा लगता है कि दयाबेन और शो के फैन्स के सब्र का बांध टूटने लगा है। दिशा वकानी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को देखने के बाद नाराज फैन्स उन्हें अनफॉलो करने की बात कह रहे हैं।

दिशा वकानी ने ओपन हेयर और रेड कलर की साड़ी में इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर के साथ दिशा वकानी ने कैप्शन लिखा- ओल्ड इज गोल्ड। दयाबेन की इस तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अपना रिएक्शन साझा कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा- ‘सॉरी मैम लेकिन मैं आपको अनफॉलो कर रहा हूं। मैं आपके किरदार का बहुत बड़ा फैन था, इसलिए मैंने आपको फॉलो किया था।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘प्लीज मैम साफ-साफ बता दीजिए, आना है शो में तो बता दीजिए और नहीं आना है तो बता दीजिए। सस्पेंस मत रखो।’ वहीं एक इंस्टा यूजर ने लिखा- ‘हां मैं ओल्ड इज गोल्ड। इसलिए ही हम आपको तारक मेहता में वापस देखना चाहते हैं।’

बता दें कि दिशा वकानी ने साल 2015 में मुंबई बेस्ड चार्टेड अकाउंटेंट मयूर पाड्या से शादी की थी। शादी के दो सालों के बाद साल 2017 में दिशा वकानी ने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया था। दिशा नवंबर 2017 से ही मैटरनिटी लीव पर हैं। हालांकि बीते साल से ही दिशा वकानी शो में वापसी करने की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ वक्त पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि शो के मेकर्स अब दिशा वकानी को रिप्लेस करना चाहते हैं। वहीं बाद में कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जल्द ही दिशा शो में वापसी कर सकती हैं। हालांकि अभी तक दिशा वकानी और मेकर्स ने कुछ भी साफ नहीं किया है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)