Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) दर्शकों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय है। शो की कहानी जेठालाल और दयाबेन के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है। लंबे समय से दिशा वकानी उर्फ दयाबेन शो से गायब हैं। सोर्सेज की मानें तो अगर सबकुछ ठीक रहा तो शो के मुख्य किरदारों में से एक दयाबेन एक बार फिर से गोकुलधाम में नजर आ सकती हैं।

तारक मेहता…अगले महीने 12 साल पूरे कर लेगा और ऐसा लगता है कि इस खास मौके पर मेकर्स फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज प्लान कर रहे हैं। निर्माता असित कुमार मोदी ने हाल ही में इस बात की पुष्टि की कि वे महाराष्ट्र सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के बाद शो की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। लेकिन, अब, ऐसी खबरें आ रही हैं कि मेकर्स दयाबेन को शो में वापस लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने दयाबेन को अप्रोच भी किया है।

अगर शो में दयाबेन की वापसी होती है तो गोकुलधाम के साथ-साथ दर्शकों में भी खुशियां लौट आएंगी क्योंकि फैंस भी काफी टाइम से दयाबेन का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि दिशा ने अपनी प्रेग्नेंसी के वक्त शो से दूरी बना ली थी। बाद में खबरें आईं कि वापसी को लेकर दिशा ने कुछ शर्ते मेकर्स के आगे रखी हैं कि वह अपनी बेटी की देखभाल करना चाहती हैं ऐसे में वह कुछ घंटे ही काम को दे पाएंगी।

इसके अलावा खबरें ये भी थी कि दिशा के पति मयूर पांडे दिशा की शो में वापसी नही चाहते थे। ऐसे में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी फ्रस्टेशन में आ गए। जबकि असित चाहते थे कि दिशा शो को जल्दी जॉइन कर लें। ऐसे में दिशा के लिए यह संभव नहीं था। दिशा की शर्तें असित को सही नहीं लगीं इसके बाद उन्होंने दयाबेन के बगैर शो शूट करना सही समझा।