Tarak mehta ka ooltah chashmah Disha Vakani aka Dayaben: सोनी सब के कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ऑनएयर होने के बाद से ही दर्शकों का दिल जीत रहा है। पॉपुलर कॉमेडी शो 28 जुलाई 2019 से 11 साल भी पूरे कर लेगा। शो के कैरेक्टर्स दयाबेन और जेठालाल की भी जबरदस्त फैन-फॉलोइंग है। सितंबर साल 2017 से मैटरनिटी लीव पर जाने वालीं एक्ट्रेस दिशा वकानी अभी तक शो में वापस नहीं लौटी हैं। दिशा वकानी शो में दयाबेन का रोल अदा करती आई हैं। फैन्स लंबे वक्त से शो में नई दयाबेन की एंट्री का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब नई दयाबेन की एंट्री को लेकर ‘तारक मेहता’ के फैन्स के लिए बुरी खबर सामने आई है।
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के मेकर्स ने नई दयाबेन की कास्टिंग को अभी होल्ड पर रखा हुआ है। खबरों की मानें तो निर्माता शो में नई दयाबेन की एंट्री को लेकर किसी जल्दबाजी में नहीं हैं। कहा जा रहा है कि प्रोड्यूसर असित एक ऐसी एक्ट्रेस के तलाश में हैं जो इस किरदार को बखूबी अदा कर सके। नई दयाबेन के लिए तारक मेहता शो की टीम ने कुछ जानी-मानी एक्ट्रेसेज और नई एक्ट्रेसेज से भी संपर्क साधा है। खबरें ऐसी भी हैं कि निर्माता शो के 11 साल के सफर पूरा होने पर ग्रैंड सेलिब्रेशन करने का विचार कर रहे हैं।
कुछ वक्त पहले शो के लेकर ऐसी अफवाह थी कि दिशा वकानी मई में वापसी कर शूटिंग शुरू कर सकती हैं। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और शो के फैन्स के हाथों निराशा ही लगी थी। शो के दर्शक लंबे वक्त से दिशा वकानी को इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट कर वापसी करने की बात कह रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि दिशा वकानी और प्रोड्क्शन हाउस के बीच समझौता नहीं हो सका है। नीला टेलीफिल्म्स दिशा के साथ आगे काम करने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में टीम ने नई दयाबेन की तलाश भी जारी कर दी है। अब ऐसी चर्चा तेज है कि दिशा वकानी ने शो को अलविदा कह दिया है।