मशहूर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ हमेशा से ही दर्शकों द्वारा पसंद किया गया है। इस शो को करीब 13 साल से ज्यादा हो गए हैं लेकिन आज भी इसे दर्शकों द्वारा उतना ही पसंद किया जाता है। इन सालों में शो के सभी कलाकारों को दर्शकों से खूब प्यार मिला है। जेठालाल हो या दयाबेन, भिड़े या फिर बबीता जी सभी को पसंद किया जाता है। वहीं शो में बच्चों की एक टोली है टप्पू सेना। इस टप्पू सेना में जो छोटी उम्र के कलाकार थे, वो अब काफी बड़े हो गए हैं और आज भी दर्शक उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते है।
गोकुलधाम सोसायटी के इन पुराने किरदारों को दर्शक अभी भी भूल नहीं पाए हैं। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की टप्पू सेना की एक बेहतरीन कलाकार यानि सोनू भिड़े ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। मासूम दिखने वाली सोनू यानि झील मेहता अब बिलकुल बदल गई हैं। वो बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखने लगी हैं। सोशल मीडिया पर सोनू की फोटो देख आप पहचान ही नहीं पाएंगे की वो वही लड़की है, जो दो छोटी बांधे नजर आती थी।
झील मेहता अकसर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी फोटो शेयर करती है। उनकी लेटेस्ट फोटो में देखा जा सकता है कि वो कितनी बदल गई हैं और ग्लैमरस लग रही हैं। इससे पहले उन्होंने दुल्हन के लुक में अपनी फोटो शेयर की थी, जिसे देख सभी कह रह थे कि ये वो सोनू लग ही नहीं रही है। हालांकि झील मेहता को ये शो छोड़े काफी समय हो गया है लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो अपने फैन्स से जुड़ी रहती हैं।
पढ़ाई के लिए छोड़ दी थी एक्टिंग: झील ने टीवी जगत में इसी शो से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। 4 साल तक इस शो का हिस्सा रहने के बाद उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था। उस समय झील दसवीं क्लास में थी और परीक्षाएं होने की वजह से उन्होंने शो छोड़ दिया था।
ई-कॉमर्स कंपनी में करती हैं काम: बता दें, झील को पढ़ाई का काफी शौक है और इस समय वो एमबीए कर रही हैं। इसी के साथ वो इस समय मटरफ्लाए नाम की एक ई-कॉमर्स कंपनी में काम भी करती हैं और इंडस्ट्री में वापसी करने का फिलहाल उनका कोई प्लान नहीं है।