Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma Disha Vakani and Dilip Joshi: कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। शो के सभी किरदारों ने अपनी एक्टिंग और अनोखे कॉमिक अंदाज से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। बीते दो सालों से शो के फैन्स दयाबेन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अब ऐसा लगता है कि दिशा वकानी शो में वापसी नहीं करना चाहती है। वहीं शो में ‘दयाबेन’ के पति ‘जेठालाल’ का रोल निभाने वाले दिलीप जोशी से भी अक्सर इवेंट्स में दिशा वकानी से जुड़ा सवाल पूछा जाता है। ऐसे में एक इवेंट के दौरान दिलीप से दिशा की वापसी को लेकर सवाल पूछा गया था। जिस पर खुद दिलीप ने दिशा के बारे में सवाल पूछ लिया था।

दिशा जी के बारे में कुछ कहना चाहेंगे के सवाल पर दिलीप जोशी ने कहा था, आप बताइए कहां हैं? किधर हैं, मैं भी जानना चाहता हूं। दिलीप ने दिशा की वापसी पर कहा था, ”यह तो निर्माता का ही फैसला है, मैं तो सिर्फ एक कलाकार ही हूं तो इसमें मैं क्या कह सकता हूं। मैं इच्छा तो यही है कि वह वापस आएं।” कहा जा रहा है कि दिशा के शो में वापसी न करने पर मेकर्स नए चेहरे की तलाश कर रहे हैं। खबरों की मानें तो दिशा वकानी को जल्द ही शो में दूसरी एक्ट्रेस रिप्लेस कर सकती है।

बता दें कि दिशा ने मुंबई बेस्ड चार्टेड अकाउंटेंट मयूर पांड्या संग शादी 2015 में रचाई थी। शादी के दो सालों के बाद 2017 में दिशा ने बेबी गर्ल को जन्म दिया था। सितंबर 2017 से दिशा मैटरनिटी लीव पर हैं, तभी से फैन्स दिशा की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। कुछ वक्त पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि दिशा वकानी के पति मयूर और शो के निर्माता असित के बीच मनमुटाव के कारण दयाबेन शो में लौटना नहीं चाहती हैं। रिपोर्ट्स में बताया गया था कि मयूर ने दिशा के काम को लेकर कुछ शर्तें रखी हैं, जिन्हें शो के निर्माता मानने के लिए तैयार नहीं है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)