टीवी का नंबर वन कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’अपनी कहानी और किरदारों को लेकर चर्चा में बना हुआ है। दयाबेन की वापसी को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा तेज है, इसी बीच शैलेश लोढ़ा उर्फ तारक मेहता ने भी शो छोड़ दिया है। पिछले दिनों शो प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा था कि शो में दयाबेन जल्द वापस लौटेंगी, लेकिन अब उनका कहना है कि फिलहाल दयाबेन की वापसी नहीं होगी।
ईटाइम्स में छपी खबर के अनुसार शो के मेकर्स ने दयाबेन और तारक मेहता की खोज बंद कर दी है। फिलहाल किसी नए एक्टर्स का ऑडिशन नहीं किया जा रहा है। हालांकि पिछले दिनों रवीना टंडन के भाई की पूर्व पत्नी राखी विजानी को लेकर खबर आ रही थी कि वो शो में दयाबेन का किरदार निभाने वाली हैं। लेकिन एक्ट्रेस ने खुद इस खबर को अफवाह बताया है।
आपको बता दें कि शो में टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनदकट भी पिछले तीन महीने से शूट नहीं कर रहे हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट से पता चलता है कि वो दुबई में छुट्टियां मना रहे थे। इसके अलावा उन्होंने रणवीर सिंह के साथ फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने ये बताया था कि वो रणवीर के साथ शूट कर रहे थे, जल्द ही कुछ बड़ा देखने को मिलेगा।
गौरतलब है कि शो में कई किरदारों की गैरमौजूदगी में शो को दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स एड़ी से चोटी तक का जोर लगा रहे हैं। कुछ दिन पहले शो में पोपट लाल की शादी कराई गई और अब शो में नए नट्टू काका की एंट्री हुई है। किरण भट्ट नए नट्टू काका का रोल कर रहे हैं। पूर्व में नट्टू का किरदार करने वाले घनश्याम नायक का साल 2021 में कैसर से निधन हो गया था। लंबे अंतराल के बाद अब जेठालाल की दुकान संभालने नए नट्टू काका आए हैं।
हालांकि किरण भट्ट को नट्टू काका के किरदार के लिए दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। शो के दर्शक अब दयाबेन का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन लगता है कि उनके हाथ फिर से निराशा लगने वाली है। कई किरदार तारक मेहता का उल्टा चश्मा का साथ छोड़ चुके हैं। बबीता जी को लेकर भी खबर है कि वो बिग बॉस के लिए शो छोड़ सकती हैं।