साउथ सुपरस्टार यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स भी फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट डबल करने में लगे हुए हैं। फिल्म की स्टार कास्ट के फर्स्ट लुक पॉस्टर लगातार शेयर कर रहे हैं। इस बीच चर्चा में बनी एक्ट्रेस तारा सुतारिया का फिल्म से लुक शेयर किया गया है। एक्ट्रेस अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के म्यूजिक इवेंट में तारा नजर आई थीं, जहां पर सिंगर ने एक्ट्रेस को किस किया, तो उनके बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया का रिएक्शन वायरल हुआ।

तारा सुतारिया ने सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों पर रिएक्शन दिया और इस घटनाक्रम को पेड पीआर बताते हुए ट्रोलर्स को बुरी तरह लताड़ा। इन विवादों के बीच तारा सुतारिया का टॉक्सिक फिल्म से लुक चर्चा में आ गया है। आइए जानते हैं कि मूवी में उनका किरदार कैसा होगा और फर्स्ट लुक पोस्टर में वह किस अवतार में नजर आईं।

बंदूक लिए हाथ में नजर आईं तारा सुतारिया

एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने सोशल मीडिया पर टॉक्सिक फिल्म से अपना पोस्टर शेयर किया। यश की फिल्म के पोस्टर में देखने को मिला कि उनके हाथ में बंदूक है। एक्ट्रेस की आंखों में गुस्सा और आंसू नजर आए, जो बदले की ओर संकेत दे रहे हैं। आउटफिट की बात करें, तो पोस्टर में तारा एक ब्लैक स्ट्रैपलेस ड्रेस और कर्ली हेयर में नजर आईं। यश ने भी एक्ट्रेस का लुक पोस्टर शेयर किया है। गन के साथ नजर आईं तारा के लुक को खूब सराहा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: कृति सैनन की बहन नूपुर ने ‘साहिबा’ सिंगर स्टेबिन बेन से की सगाई, फैंस के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

यश ने तारा सुतारिया का टॉक्सिक फिल्म से पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, तारा सुतारिया का REBECCA के रूप में अवतार पेश है। तारा के इस पोस्टर पर फैंस काफी कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, बॉस क्वीन। दूसरे ने कहा, फाइनली जिसके लुक का सबसे ज्यादा इंतजार था, वो रिलीज हो गया।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेकर्स ने नयनतारा, हुमा कुरैशी और कियारा आडवाणी का लुक शेयर किया गया था। खास बात है कि लोगों को फिल्म के अभी तक के सभी लुक पसंद आए हैं।