पिछले कुछ दिनों से अभिनेत्री तारा सुतारिया और सिंगर-रैपर एपी ढिल्लों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। वीडियो में स्टेज पर परफॉर्मेंस के दौरान तारा और एपी को एक-दूसरे के काफी करीब देखा गया, वहीं दूसरी ओर तारा के बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया का रिएक्शन भी वायरल हुआ। सोशल मीडिया पर यह मैसेज फैलाया गया कि तारा और एपी की नज़दीकियों को देखकर वीर असहज (अनकंफर्टेबल) हो गए थे।
अब इस पूरे मामले पर तारा सुतारिया ने खुद चुप्पी तोड़ी है और वायरल वीडियो को “चालाकी भरा” बताया है। तारा ने एपी ढिल्लों के साथ अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा-
“ज़ोरदार और गर्व से — और हम सब साथ हैं!!! एपी ढिल्लों मेरे फेवरेट हैं!!! क्या रात थी! हमारे गाने के लिए इतना सारा प्यार देने के लिए मुंबई का धन्यवाद। आगे और म्यूज़िक और यादों के लिए!”
पोस्ट के अंत में तारा ने वायरल दावों पर सीधा हमला करते हुए लिखा- “P.S- झूठी कहानियाँ, ‘चालाक एडिटिंग’ और लोगों द्वारा चलाए गए पेड PR कैंपेन न हमें हिला सकते हैं और न ही हिलाते हैं। आखिर में प्यार और सच्चाई ही जीतते हैं। मज़ाक धमकाने वालों पर ही है।”
तारा की इस पोस्ट पर वीर पहाड़िया ने भी कमेंट कर वायरल वीडियो की सच्चाई बताई। उन्होंने लिखा- “और तो और, मेरा रिएक्शन फुटेज किसी दूसरे गाने के दौरान लिया गया था, न कि ‘थोड़ी सी दारू’ वाले गाने के वक्त। जोकर्स।”
