तापसी पन्नू एक बार फिर पैपराजी पर भड़कती नजर आईं। एक बार फिर तापसी ने फोटोग्राफर पर अपना आपा खो दिया और उन्हें खरी खोटी सुना दी। इससे पहले भी कई बार एक्ट्रेस को मीडिया पर भड़कते हुए देखा गया है। तापसी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो फोटोग्राफर को ‘अटैक मत करो’ कहती दिख रही हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि तापसी कार में बैठ रही हैं और फोटोग्राफर्स की भीड़ ने उन्हें घेरा हुआ है। इसपर तापसी कहती दिख रही हैं,”ओह माय गॉड। अटैक मत करो मेरे पर। फिर बोलते हो चिल्लाते हैं।” इसके बाद वो भीड़ के बीच अपनी कार का दरवाजा बंद करते हुए कह रही हैं,”ऐसा मत करो।”
कुछ हफ्ते पहले भी तापसी पैपराजी के साथ रूड होती दिखी थीं। जब उनसे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन के बारे में पूछा गया था। इसपर वो मीडिया वालों पर भड़क गई थीं। इससे पहले पैपराजी द्वारा देर तक इंतजार करने पर उन्हें इस बारे में कहा गया तब भी तापसी ने कहा था,”यार डांट क्यों रहे हो, इसमें मेरी क्या गलती है। मेरे को क्यों सुना रहे हो।”
दरअसल दोबारा के प्रमोशन के लिए एक इवेंट रखा गया था। जहां एक्ट्रेस देर से पहुंची और मीडिया से मिले बिना अंदर चली गईं। इसपर पैपराजी ने उन्हें बताया कि वो लोग 2 घंटे से उनका इंतजार कर रहे हैं। इसपर तापसी उनपर भड़क गईं और उनसे ठीक से बात करने के लिए कहा।
पैपराजी के साथ अपने तालमेल को लेकर बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में तापसी ने बताया। उन्होंने कहा,”मेरे माता-पिता भी मुझे उस तरह डांटकर मुझसे बात नहीं करते। मुझे नहीं पता मैं आपको ये कैसे समझाऊं।” दोबारा के इवेंट का जिक्र करते हुए तापसी ने बताया कि उनका शेड्यूल सेट था जो उन्हें फॉलो करना था। एक्ट्रेस ने कहा,”मैं उस तरह की टोन क्यों बर्दाश्त करूं, जैसे मैंने कोई क्राइम कर दिया हो। हम बेवकूफ नहीं हैं, हम अनपढ़ नहीं हैं जो अपना आपा खो दें।”
तापसी ने कहा कि वो नहीं मानतीं कि उन्होंने किसी का अपमान किया है,बल्कि उन्होंने फोटोग्राफर द्वारा उनके साथ बुरा बर्ताव करने की बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि वो मुझे देखकर मुंह बना रहा था और मेरे साथ उसने बुरी तरह बात की। मैं उसे जवाब नहीं देना चाहती थी। तो मैंने हाथ जोड़े और जो उसने कहा मान लिया।