बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल लाइमलाइट में कम ही आती हैं। तान्या ने एक इंटरव्यू में अपने ससुराल के साथ संबंधों के बारे में खुलकर बात की और बताया कि कैसे वो अपनी जेठानी के साथ मिलकर घर का काम संभालती हैं। बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो और सनी देओल की पत्नी पूजा देओल, घर की सारी जिम्मेदारियां संभालते हैं। तान्या ने बताया कि उनकी सास प्रकाश कौर अक्सर बाहर घूमने जाती हैं और तब उनकी जिम्मेदारियां और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं।

देओल परिवार के साथ तान्या के रिश्ते

तान्या देओल दिवंगत बैंकर देवेंद्र आहूजा की बेटी हैं और एक बिजनेस परिवार से आती हैं। हालांकि, उन्होंने देओल परिवार में शादी की, जो एक ज्वाइंट फैमिली है। एक पुराने इंटरव्यू में, उन्होंने बताया कि उनके ससुर, धर्मेंद्र, और सास, प्रकाश कौर, उन्हें अपनी बेटी की तरह मानते हैं। उन्होंने कहा, “वे मुझे अपनी बेटी की तरह मानते हैं और यह बहुत अच्छा है। वे शानदार लोग हैं। हमारा रिश्ता बहुत अच्छा है।”

तान्या ने घर के काम के बारे में बात करते हुए कहा,

“कभी-कभी ऐसा लगता है जैसे मैं दो-दो जॉब कर रही हूँ। एक मेरा असली काम और दूसरा घर का काम। क्योंकि घर में 50 लोगों के लिए खाना बनाना पड़ता है।”

कभी बोल्ड कंटेंट की वजह से इन फिल्मों पर लगा था बैन, अब इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हैं उपलब्ध | OTT Adda

तान्या ने बताया कि पूजा और वो एक-एक महीने बारी-बारी से घर का काम संभालती हैं। एक महीना घर का सारा काम पूजा के जिम्मे रहता है जबकि एक महीने इस काम की जिम्मेदारी तान्या पर रहती है। जिससे दोनों को बारी-बारी से आराम मिल सके।

बॉबी और तान्या की लव स्टोरी

बॉबी देओल ने एक फंक्शन में बताया कि जब उन्होंने पहली बार तान्या को देखा, वो उन्हें बहुत पसंद आ गई थीं। तान्या ने शुरू में बॉबी पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन बॉबी ने हार नहीं मानी। बॉबी ने बताया कि वो साउथ बॉम्बे से थी और उस पर ध्यान नहीं दिया लेकिन मैंने ठान लिया था कि एक दिन वो मुझसे जरूर प्यार करेगी। वही हुआ भी।

नैन्सी त्यागी ने Cannes 2025 में पहनी खरीदी हुई ड्रेस? नेहा भसीन के बाद इस बुटीक ने किया कन्फर्म: 25 हज़ार में…

बॉबी ने कहा, “मैंने उसका पीछा किया, फिर वो मुझसे प्यार करने लगी। दो महीने बाद हमने शादी करने का फैसला किया।”

उनकी शादी 1996 में हुई थी और उनके दो बेटे हैं – आर्यमन और धरम।