Tanvi The Great Vs Saiyaara Review Updates: एक बार फिर सिनेमाघरों में कुछ मूवीज के बीच क्लैश देखने को मिलने वाला है। दरअसल, आज 18 जुलाई को थिएटर्स में एक या दो नहीं, बल्कि तीन बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं। इसमें पहली अनुपम खेर और शुभांगी दत्त की ‘तन्वी द ग्रेट’ है, यह शुभांगी की डेब्यू फिल्म है। वहीं, दूसरी मूवी अहान पांडे की डेब्यू ‘सैयारा’ है और तीसरी फिल्म सोनाक्षी सिन्हा स्टारर ‘निकिता रॉय’ है। अब यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि इन तीनों मूवीज में से कौन सी फिल्म लोगों के दिलों में और बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करने वाली है।
बता दें कि ‘तन्वी द ग्रेट’ के अभी तक कई रिव्यू सामने आ चुके हैं, जिसमें हर किसी ने फिल्म, कास्ट और कहानी की तारीफ की है। वहीं, अहान की ‘सैयारा’ भी लगातार चर्चा में बनी हुई है। सलमान खान, कजिन अनन्या पांडे समेत कई सेलेब्स ने उन्हें सपोर्ट करते हुए फिल्म को लेकर पोस्ट किया। इसके अलावा जिसने फिल्म को प्रीमियर में देखा उसने भी इसकी तारीफ की। ऐसे में अगर अब आप भी इन में से किसी मूवी को देखने का प्लान बना रहे हैं, तो उससे पहले यहां रिव्यू पढ़ लें।
Nikita Roy Movie Review: डर, रहस्य और समाज में फैली काली सच्चाइयों पर सवाल उठाती है फिल्म, सोनाक्षी सिन्हा की अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस
मधुर भंडारकर ने एक्स पर लिखा, "तन्वी द ग्रेट' टीम को बधाई। यह फिल्म वास्तव में प्रेरणादायक और हार्दिक है, दर्शकों को इमोशनल जर्नी पर ले जाती है। अनुपम खेर सर दिशा प्रभावित करते हैं, हर दृश्य में गहराई और संवेदनशीलता जोड़ती है। शुभांगी तन्वी के रूप में मनोरम है।
'तन्वी द ग्रेट' को लेकर माधुरी दीक्षित ने भी पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि उम्मीद है कि यह फिल्म दिलों को छू लेगी, बातचीत शुरू करेगी और इसमें शामिल सभी लोगों को उचित पहचान दिलाएगी। पूरी टीम को शुभकामनाएं।
सिंगर सलीम मर्चेंट ने फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' की तारीफ की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस शुभांगी संग एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि बहुत ही शानदार प्रदर्शन शुभांगी। क्या शानदार मूवी है, पूरी टीम को बधाई।
निर्देशक अनुभव सिन्हा ने एक्स हैंडल पर लिखा कि इस शुक्रवार एक और प्रेम कहानी आ रही है। समाज को प्यार की बहुत जरूरत है। प्यार से मिलते रहना चाहिए। इसे सिनेमाघरों में देखें जैसे आपने 'मेट्रो' देखी थी। फिल्म का नाम सैयारा है। मोहित बहुत अच्छी प्रेम कहानियां बनाते हैं और वे हिट भी होती हैं। इसमें नए कलाकार हैं। यह देखने का एक और कारण है।
फिल्म निर्माता कुणाल कोहली ने एक्स हैंडल पर लिखा कि बधाई हो आदि। कोई इंटरव्यू नहीं, कोई रील नहीं। बस एक धमाकेदार ट्रेलर और अच्छा संगीत। बड़ी शुरुआत की उम्मीद, यही तरीका है। ये बेकार इंटरव्यू और बेतुकी रीलें बस यही हैं। बकवास और बेतुकी। एक फिल्म का सच्चा प्रचार अच्छा संगीत और अच्छा ट्रेलर है। उम्मीद है कि अब हमारे निर्माता और सितारे इसे समझेंगे।
मोहित सूरी की मोस्ट अवेटेड म्यूज़िकल फिल्म 'सैयारा' आज भारत में 1,750 स्क्रीन्स पर रिलीज हो गई है। अब सिंगर पलक मुच्छल ने एक खास स्क्रीनिंग के बाद अपने शुरुआती विचार शेयर किए लिखा, "सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं, बल्कि भावनाओं, दर्द, मरहम लगाने और शाश्वत जुड़ाव का सफर।" इसके अलावा उन्होंने सूरी के निर्देशन और मुख्य कलाकारों की सराहना करते हुए कहा कि अब तक के सबसे शानदार नवोदित कलाकार, बेहद सहज, बेहद प्रभावशाली।
अहान पांडे ने अपनी डेब्यू फिल्म 'सैयारा' की रिलीज से पहले डायरेक्टर मोहित सूरी के लिए एक पोस्ट लिखा। उन्होंने अपने पोस्ट में उनके संग दो वीडियो और एक तस्वीर भी शेयर की। साथ ही कैप्शन में लिखा कि आप मुझसे शायद एक साल पहले मिले हो, लेकिन सच तो ये है कि मैं आपसे उससे बहुत पहले मिला था। मैं आपसे अपनी कार में स्टीरियो सिस्टम के जरिए मिला था, अपनी दादी के साथ, जब हम आपकी हर फिल्म के कैसेट लेने जाते थे।
मैं आपसे सिनेमा हॉल में मिला था, अपनी मां और बहन के साथ 'आशिकी 2' देख रहा था- हम फिल्म के अंत तक रोते रहे और फिर रो पड़े क्योंकि हमें मेरी मां के लिए हर डायलॉग का अनुवाद करना था। मैं आपसे आपके संगीत पर बनाए गए डबस्मैश में मिला था। मैं आपसे अपने दर्द के पलों में और अपने प्यार के पलों में मिला था।
मोहित सूरी, आपने मेरे बचपन को ऐसे परिभाषित किया, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। शायद कहीं, किसी ब्रह्मांड में मेरी दादी आज सैयारा का कैसेट खरीद रही होंगी। शुक्रिया, विक सर। तुमने इतने सालों पहले मेरी मां के अभियान की कल्पना कर ली थी- उन्हें अच्छा दिखाना आसान था, मुझे आधा भी अच्छा दिखाने में शायद ज्यादा मेहनत लगती, लेकिन किसी तरह तुमने कर दिखाया।
'निकिता रॉय' के अलावा सलमान खान ने अहान पांडे की डेब्यू 'सैयारा' को भी सपोर्ट करते हुए पोस्ट किया था। एक्टर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "ये देखकर अच्छा लग रहा है कि दो डेब्यू करने वालों को इंडस्ट्री और देश से इतना प्यार मिल रहा है। मैं इनके लिए और इनके पेरेंट्स के लिए बहुत खुश हूं, जिन्हें मैं तब से जानता हूं, जब मैं बच्चा था।"
अभिनेता सलमान खान ने बीते दिन सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म निकिता रॉय को सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट किया था। दबंग खान ने एक्स हैंडल पर लिखा, "सोनाक्षी देवी बनी निकिता रॉय। इस फिल्म का इंतजार है। आप भी जाकर देखो, कल रिलीज होगी, टीम को बधाई।
Tanvi The Great Review: दिल छू लेगी अनुपम खेर की 'तन्वी द ग्रेट' की कहानी, फिल्म के क्लाइमैक्स में मिलेगा खास सरप्राइज
'तन्वी द ग्रेट' की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन बीती रात मुंबई में किया गया, जहां फिल्म की कास्ट के साथ कई अन्य सेलेब्स भी इसका हिस्सा बने। इस दौरान अपनी हसबैंड और अभिनेता अनुपम खेर को सपोर्ट करने के लिए उनकी वाइफ एक्ट्रेस किरण खेर भी नजर आईं। उनका साथ में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।