‘आशिक बनाया आपने’ तनुश्री दत्ता इंडिया में मी-टू मूवमेंट लेकर आई थीं। उन्होंने साल 2020 में अपने साथ फिल्म सेट पर हुए शोषण के बारे में बताया था। जिसके बाद कई एक्ट्रेस आगे आईं और खुद के साथ हुए यौन शोषण के बारे में बताया। इस मूवमेंट में एक्टिंग से जुड़े कई लोगों का नाम भी सामने आया। जिसके बाद तनुश्री ने दावा किया है कि आपबीती को सबसे सामने बताने पर उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई थी।

कनेक्ट एफएम कनाडा के साथ इंटरव्यू में तनुश्री ने बताया कि जब वो उज्जैन में थीं, तब किसी ने उनकी कार के ब्रेक फेल कर दिए थे। एक्ट्रेस ने कहा,” मेरा बहुत बुरा एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें मेरी कुछ हड्डियां भी टूट गई थीं। जिसके कारण मैं कुछ महीनों तक काम भी नहीं कर पाई। मुझे उससे उभरने में समय लगा क्योंकि उस एक्सीडेंट में मेरा काफी खून भी बह गया था।”

मारने की हुई थी कोशिश

एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें कई बार जहर देने की कोशिश भी की गई थी। उनके घर में एख मेड थी, जिसे सोच समझकर उनके घर में भेजा गया था। उसके आने के बहुत ज्यादा बीमार पड़ने लगी थीं। उन्हें लगता है कि उनके पानी में कुछ मिलाया जाता था।

इस साल की शुरुआत में तनुश्री ने सोशल मीडिया पर कहा था कि वो फिल्मों में वापसी करने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन उनकी कोशिशों को नाकाम करने की कोशिश की जा रही है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस का कहना था कि उन्हें इस हद तक परेशान किया जा रहा है कि वो आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएं।

एक्ट्रेस ने कहा था,”बॉलीवुड माफिया, महाराष्ट्र का पुराना राजनीतिक सर्किट और नापाक राष्ट्रविरोधी आपराधिक तत्व आम तौर पर लोगों को परेशान करने के लिए इस तरह काम करते हैं। मुझे पूरा यकीन है कि जिन #metoo अपराधियों और एनजीओ का मैंने खुलासा किया है, वे इस सब के पीछे हैं वरना मुझे इस तरह क्यों निशाना बनाया और परेशान किया जाएगा ??”
I