Tanushree Dutta FIR Against Rakhi Sawant: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) को मी टू मूवमेंट के लिए जाना जाता है। उन्होंने नाना पाटेकर पर जमकर निशाना साधा था। वो अपनी बात को बेबाकी के साथ रखती हैं। ऐसे में अब उनके निशाने पर ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) आ गई हैं। दोनों के बीच विवाद काफी बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए हैं। राखी के खिलाफ एक्ट्रेस ने कानूनी रास्ता अपनाया है ताकि वो अपनी इमेज को खराब होने से बचा सकें। तनु ने राखी सावंत के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है।
तनुश्री दत्ता का इस मामले को लेकर मीडिया से कहना है कि वो राखी सावंत के खिलाफ 2018 में मी टू मूवमेंट के दौरान हुए साइकलॉजिकल ट्रॉमा के लिए एफआईआर दर्ज कराने के लिए गई थीं और उनके खिलाफ कई कारणों के आधार पर कई दंड संहिताएं जोड़ी हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने राखी के खिलाफ उनके हर बयान का एक रिकॉर्ड बनाया है, जो उनके द्वारा तनु के खिलाफ दिया गया है। तनुश्री दत्ता ने उन्हें ना बख्शे जाने की हिदायत भी दी है। सारा प्रोसेस भी शुरू हो गया है। वो इस मामले को लेकर उनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई करेंगी।
क्यों शुरू हुआ विवाद?
तनुश्री दत्ता ने ये भी बताया कि विवाद क्यों शुरू हुआ? इसे लेकर उन्होंने कहा कि 2008 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के दौरान पहले राखी को हटाकर उन्हे साइन कर लिया गया था और फिर नाना पाटेकर के साथ विवाद के बाद मेकर्स ने फिर से राखी को ले लिया था। इसलिए, तनु का मानना है कि ये एक प्लांड कदम था। उनके नाम का इस्तेमाल करके फिल्म को प्रमोट किया गया और उनके सभी चेक को बाउंस कर दिया गया। ये सब वो प्लांड बताती हैं और मानती हैं कि राखी इन सबका हिस्सा थीं।
ट्रॉमा में चली गई थीं तनुश्री
तनुश्री ने राखी सावंत पर आरोप लगाया कि वो राखी सावंत की वजह से ट्रॉमा में चली गई थीं। उनका मानना है कि वो राखी की वजह से वो काफी इमोशनल और साइकलॉजिकल ट्रॉमा से गुजरी हैं। तनु ये भी कहती हैं कि राखी ने उनके खिलाफ भयानक बातें कही थीं। वो इसे बर्दाश्त नहीं कर सकीं। राखी के पास लाइमलाइट में बने रहने के लिए हर साल एक नया ड्रामा होता है औक उन्होंने तनुश्री दत्ता की रेप्यूटेशन को बर्बाद कर दिया है। उनकी पर्सनल लाइफ पर हमला किया। इसकी वजह से वो शादी नहीं कर सकीं। राखी काफी समय तक उन्हें परेशान करती रही हैं।
नाना पाटेकर पर भी साधा निशाना
इसके अलावा तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नाना पाटेकर ने लोगों के बीच अपनी ऐसी इमेज बनाई जैसे वे समाज सेवा करते हैं लेकिन वो प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही समाज सेवा करते हैं। कभी प्रूफ नहीं दिखाते हैं। तनुश्री नाना पर बरसते हुए कहती हैं कि अच्छा आदमी वो होता है, जो अपने परिवार के साथ रहे। एक्ट्रेसेस के साथ लिंकअप करना या अफेयर करना अच्छे आदमी के लक्षण नहीं होते हैं। एक्ट्रेस का मानना है कि नाना ने अपने बच्चों को कभी सपोर्ट नहीं किया और वो पत्नी-बच्चों के साथ नहीं रहते हैं। उनके फैमिली के साथ रिलेशन भी ठीक नहीं है। इतना ही नहीं तनुश्री दत्ता ने ये भी आरोप लगाया कि नाना पाटेकर का भाई मन्या सुर्वे तो जाना माना गैंगस्टर था, उन्हें इस बात का हाल-फिलहाल में ही पता चला है।