ड्रामा क्वीन राखी सावंत और उनके पति आदिल दुर्रानी के विवाद में ‘आशिक बनाया आपने’ एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता भी पड़ गई हैं। तनुश्री को गुरुवार के दिन आदिल दुर्रानी के साथ देखा गया। जिसके बाद दोनों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक्ट्रेस ने राखी सावंत पर तमाम गंभीर आरोप लगाए। जब ये बात राखी तक पहुंची तो उन्होंने तनुश्री समेत आदिल दुर्रानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

तनुश्री ने राखी को बताया मर्डरर

तनुश्री लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं और उन्होंने साल 2018 में नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके अलावा राखी सावंत ने भी लंबे समय पर तनुश्री को लेकर कई दावे किए थे। अब सालों बाद एक्ट्रेस ने राखी को लेकर कई दावे किए हैं। उनका कहना है कि राखी साइकोपैथ और झूठी हैं। एक्ट्रेस ने कहा,”मैं पूरे देश को बताना चाहती हूं कि राखी एक साइकोपैथ और झूठी है। उसने क्या कुछ नहीं कहा मेरे कैरेक्टर के बारे में? हर एक चीज मनगढंत, झूठी और बनावटी थी। मैं पूरे देश, पूरी दुनिया या जो भी उसका नाम जानता है, उसे आज बताना चाहती हूं कि वो बहुत बड़ी झूठी है। वो हर पांच मिनट में झूठ बोलती है। उसका स्तर इतना नीचे है कि हम उसके स्तर पर जाकर सोच ही नहीं सकते कि वो आगे क्या करेगी।”

राखी को तनुश्री के खिलाफ मिली थी सुपारी

तनुश्री ने कहा कि राखी बॉलीवुड का वो साइड कैरेक्टर है जो दूसरे इंसान के मुद्दों में सिर डालती है और हंगामा कर देती हैं। तनुश्री ने ये भी कहा कि इंडस्ट्री में जो लोग गलत काम करते हैं वह राखी जैसे लोगों को पालकर रखते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि जैसे ही कोई पंगा होता है तो वह लोग राखी को फोन कर पैसे ऑफर करते हैं और वो एक्टिव हो जाती हैं।

राखी को बताया बिन पैंदे का लोटा

तनुश्री ने राखी को क्या कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा कि राखी बिन पैंदे का लोटा हैं, वह बेगाने की शादी में अबदुल्ला दीवाना हैं। उनके मुंह को गटर माउथ बताया। इतना ही नहीं तनुश्री ने राखी को बुड्ढी चुड़ैल भी कहा। एक्ट्रेस का कहना है कि राखी का काम युवा लड़के और लड़कों को टॉर्चर करना है। इतना ही नहीं तनुश्री ने कहा कि राखी को उनके नाम की भी वर्बल सुपारी मिली थी।

राखी के कारण दो लड़कों ने की आत्महत्या

तनुश्री ने कहा कि राखी से तंग आकर दो लड़कों ने आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद राखी के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए उकसाने का मामला भी दर्ज हुआ था। इतना ही नहीं तनुश्री ने राखी पर और भी कई आरोप लगाए।

सालों पहले राखी ने तनुश्री को बताया था लेस्बियन

राखी सावंत ने कहा था कि तनुश्री ने उनके साथ सालों तक दुष्कर्म किया है वह एक लेस्बियन है। राखी का कहना था कि तनुश्री उन्हें रेव पार्टी में ले जाती थी और वहां नशा करती और उन्हें भी करवाती थीं। इसके बाद जबरन उनके साथ दुष्कर्म करती थीं।

बता दें कि राखी का उनके वकील के साथ एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह कहती दिख रही हैं कि उन्होंने तनुश्री और आदिल दुर्रानी, दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है।