तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद गहराता जा रहा है। तनुश्री ने नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है वहीं एक्ट्रेस को इंडस्ट्री के कई लोगों का साथ भी मिल रहा है। हाल ही में फिल्म हॉर्न ओके प्लीज की अस्सिटेंट डायरेक्टर ने भी एक बयान में कहा था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान तनुश्री असहज महसूस कर रही थी। तनुश्री ने हाल ही में नाना पाटेकर को ब्लफमास्टर भी कहा। उन्होंने कहा कि ‘मैं इस मामले में कुछ वकीलों के साथ बात कर रही हूं। हाल ही में नाना के वकील ने दावा किया है कि मुझे लीगल नोटिस भेजा गया है। लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि मुझे ऐसा कोई नोटिस नहीं मिला है। शायद ब्लफमास्टर गोगो को अपना स्तर बढ़ाने की ज़रूरत है।’

वही इस मामले में नाना ने एक बार फिर बयान दिया है। उन्होंने शूटिंग खत्म करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की बात की है।  नाना ने कहा, ‘अभी मैं जैसलमेर में शूटिंग कर रहा हूं। में 7 या 8 अक्टूबर को मुंबई लौटूंगा और उसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा। मैं कैमरे से आंखें मिलाकर हर सवाल का जवाब देना चाहता हूं। आप मुझसे इस मुद्दे पर कुछ भी पूछ सकते हैं। मुझे कुछ भी छिपाने की कोई जरूरत नहीं हैं।’


इस मुद्दे के सामने आने के बाद से नाना की इमेज को गहरी चोट पहुंची है। उन्होंने इस मामले में कहा, ‘यह निर्भर करता है कि आप किस बात पर विश्वास करना चाहते हैं। क्या आपको लगता है कि मैं इतना घटिया आदमी हूं? क्या लोग मेरे बारे में कुछ भी नहीं जानते? मुझे इस बात की कोई जरूरत नहीं है कि लोग मेरे अच्छे व्यवहार को मान्यता दें। मैं फिल्मों में ज्यादा नाचता नहीं तो मैं किसी से कुछ भी अश्लील स्टेप रखने के लिए क्यों कहूंगा? ऐसी सिचुएशन में या तो मैं इन सब आरोपों से इनकार करके कह सकता हूं कि वह (तनुश्री) झूठ बोल रही हैं या फिर मेरी इमेज खराब करने के लिए उन्हें कोर्ट में घसीट सकता हूं। इसके अलावा मैं कर भी क्या सकता हूं? लेकिन मैं वापस आकर सारी बातें करूंगा जरूर और उम्मीद है कि लोग उससे पहले किसी नतीजे पर नहीं पहुंचेंगे।’

गौरतलब है कि तनुश्री दत्ता ने आरोप लगाया है कि फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ की शूटिंग के वक्त एक स्पेशल नंबर के दौरान नाना पाटेकर ने उनके साथ अश्लील हरकत की थी। तनुश्री दत्ता ने कहा कि मेरे कॉन्ट्रैक्ट में ऐसा कुछ नहीं था जिन सीन्स की डिमांड की गई। तनुश्री दत्ता के मुताबिक नाना पाटेकर उनके साथ कुछ इंटिमेट सीन्स करना चाहते थे। इसके अलावा उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर राकेश सांरग और प्रोड्यूसर सामी सादिक पर भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने उनसे इस बात की शिकायत की तो उन्होंने इसपर कोई ध्यान नहीं दिया।