Tanuja Mukherji Health updates: बॉलीवुड एक्ट्रेस कोजाल (Kajol) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी मां और दिग्गज अभिनेत्री तनुजा (Tanuja) की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें हॉस्पिटल में आईसीयू में एडमिट कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा कि बढ़ती उम्र के कारण उनकी तबीयत बिगड़ी है। वो शहर के जुहू स्थित हॉस्पिटल में एडमिट हैं। जहां उनका इलाज चल रहा है। हालांकि, इस पर अभी तनुजा की फैमिली की ओर से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है कि एक्चुअल में हुआ क्या था।

पीटीआई की रिपोर्ट के हवाले से बताया जा रहा है कि तनुजा अंडर ऑब्जर्वेशन में हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है। कहा ये भी जा रहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है। वो फिलहाल 80 साल की है और डॉक्टरों की निगरानी में हैं। उनके स्वास्थ्य पर लगातार मॉनिटर किया जा रहा है।

हिंदी से लेकर बंगाली फिल्मों में भी किया काम

तनुजा अपने जमाने की जानी-मानी एक्ट्रेस में से एक रही हैं। एक समय था जब फिल्मों में उनके नाम का सिक्का चलता था। उन्होंने ना केवल हिंदी में बल्कि बंगाली फिल्मों में भी काम किया है। तनुजा गुजरे जमाने की स्टार शोभना समर्थ और निर्माता कुमारसेन समर्थ की बेटी हैं और नूतन की बहन हैं।

गौरतलब है कि तनुजा का जन्म 23 सितंबर, 1943 को हुआ था। उन्होंने कम उम्र में ही एक्टिंग में करियर की शुरुआत कर दी थी और अपने अभिनय से सभी को हैरान कर दिया था। वो केवल 16 साल की थीं, जब उनकी पहली फिल्म ‘छबीली’ आई थी। इसे 1960 में रिलीज किया गया था। इसके बाद वो साल 1962 में फिल्म ‘मेम दीदी’ में नजर आई थीं। उन्हें ‘बहारें फिर भी आएंगी’, ‘ज्वेल थीफ’, ‘हाथी मेरे साथी’ और ‘मेरे जीवन साथी’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

आपको बता दें कि तनुजा ने कई बंगाली फिल्मों में भी काम किया है और इसी दौरान शोमू मुखर्जी से उनकी मुलाकात हुई थी। दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ‘एक बार मुस्कुरा दो’ के सेट पर हुई थी, जिसके बाद साल 1973 में दोनों ने शादी कर ली थी। इनकी दो बेटियां काजोल और तनीषा हैं।