Tanhaji : फिल्म तानाजी का जबरदस्त कलेक्शन थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। दूसरे हफ्ते में भी फिल्म धड़ाधड़ कमाई किए जा रही है। दूसरे सोमवार तक फिल्म 180 करोड़ से ज्यादा रुपए लपेट चुकी है। माना जा रहा है जिस तरह से अजय देवगन की ये फिल्म कलेक्शन कर रही है, Tanhaji साल 2020 की पहली सुपर डुपर हिट फिल्म का तमगा अपने नाम कर सकती है। इसी के साथ ही तानाजी को ‘भयंकर हिट’ कहा जा रहा है।
तानाजी ने सेकेंड वीक के शुक्रवार को 10 करोड़ 6 लाख रुपए कमाए थे। शनिवार को फिल्म ने मकाए 16 करोड़ 36 लाख रुपए। रविवार को फिल्म ने कमाए 22 करोड़ 12 लाख रुपए। सोमवार को फिल्म की 8 करोड़ 17 लाख की कमाई हुई। मंगलवार को फिल्म ने कमाए-7 करोड़ 72 लाख रुपए। ऐसे में टोटल बिजनेस हो चुका है तानाजी का- 183.34 करोड़ 62 लाख रुपए। मगंलवार को फिल्म ने कितनेकरोड़ जुटाए यह जानने के लिए फैंस बेताब हैं।
इस फिल्म के अलावा कई सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आईं। इनमें से कई ऐसी फिल्में रहीं जिन्होंने दर्शकों पर अपना जादू छिड़का तो कई फिल्में ऐसी थीं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं मांगा।
दीपिका पादुकोण की छपाक, सलमान खान की दबंग 3, अक्षय कुमार की हाउसफुल 4, रजनीकांत की साउथ इंडियन फिल्म दरबार जैसी फिल्में मल्टीप्लेक्स में अभी भी बनी हुई हैं। लेकिन ‘तानाजी’ को उसकी जगह से कोई फिल्म नहीं हिला पाई है। तानाजी के साथ तो दीपिका पादुकोण की फिल्म Chhapaak आई थी। आइए जानते हैं कैसा चल रहा है छपाक का कलेक्शन, किस फिल्म का कैसा हाल है यहां जानें:-
तानाजी में काजोल मराठी लुक में नजर आ रही हैं। हालांकि फिल्म में काजोल का रोल कम है लेकिन कम रोल में भी काजोल अपने अभिनय की छाप छोड़ने में कामयाब रही हैं।
तानाजी ने अब तक 180 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं। 200 करोड़ का आंकड़ा तीसरे हफ्ते में पार हो जाएगा ऐसी उम्मीदें फैंस कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर तानाजी को लेकर बराबर क्रेज छाया हुआ है। दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए दूसरे हफ्के के आखिरी दिन में भी पहुंच रहे हैं।
फिल्म तानाजी में छत्रपति महाराज शिवाजी के किरदार में नजर आ रहे शरद केलकर के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है फैंस सोशल मीडिया पर शरद की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
अजय देवगन की फ़िल्म तानाजी- द अनसंग वॉरियर महाराष्ट्र में टैक्स फ्री कर दी गयी है। इससे पहले फ़िल्म उत्तर प्रदेश और हरियाणा में टैक्स फ्री की जा चुकी है। अजय ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे का शुक्रिया अदा किया है।
तानाजी के साथ अजय की 200 करोड़ क्लब में 2 फ़िल्में हो जाएंगी। इससे पहले गोलमाल अगेन इस क्लब में पहुंच चुकी है।
जिस तरह से अजय देवगन की ये फिल्म कलेक्शन कर रही है, Tanhaji साल 2020 की पहली सुपर डुपर हिट फिल्म का तमगा अपने नाम कर सकती है। इसी के साथ ही तानाजी को ‘भयंकर हिट’ कहा जा रहा है।
हिंदी के अलावा मराठी भाषा में भी तानाजी ने बेहतरीन कमाई की है। घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर 200 करोड़ के नज़दीक पहुंच रही तानाजी ने सिर्फ़ मुंबई से 55 करोड़ से अधिक कमाये हैं।
Tanhaji : the unsung Warrior फिल्म को हफ्ते के आखिरी दिन भी देखने के लिए दर्शक पहुंच रहे हैं। शक्रवार से तानाजी तीसरे हफ्ते में पहुंच जाएगी। ऐसे में फिल्म का कलेक्शन कमजोर होगा या और मजबूती से फिल्म खड़ी रहेगी इसको लेकर फैंस के बीच चर्चा हो रही है। क्योंकि कंगना की फिल्म पंगा आ रही है। उसके अलावा वरुण धवन की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी भी आ रही है। दोनों फिल्में ही कापी पॉपुलर हैं। ऐसे में अजय देवगन की फिल्म कलेक्शनपर कुछ तो फर्क पड़ेगा? ये देखना अभी दिलचस्प होने वाला है।
कंगना रनौत की फिल्म पंगा इस वक्त Buzz में है। कंगना रनौत की फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि इस फिल्म में दम तो है। लेकिन यह फिल्म तानाजी को पीछे थोड़ पाएगी, यह कहना थोड़ा मुश्किल है। ट्विटर पर इस बारे में कई लोग ट्वीट कर बोल रहे हैं कि अजय देवगन की फिल्म तो इस साल की पहली सुपर डुपर हिट फिल्म बनेगी ही।
फिल्म 180 करोड़ से ज्यादा रुपए लपेट चुकी है। माना जा रहा है जिस तरह से अजय देवगन की ये फिल्म कलेक्शन कर रही है, Tanhaji साल 2020 की पहली सुपर डुपर हिट फिल्म का तमगा अपने नाम कर सकती है। इसी के साथ ही तानाजी को ‘भयंकर हिट’ कहा जा रहा है।
अजय देवगन की तानाजी का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। वहीं कंगना रनौत भी अपना 'पंगा' लेकर 24 जनवरी 2020 को आ रही हैं। फिल्म को लेकर कंगना फैंस एक्साइटेड हैं। लेकिन अंदाजे लग रहे हैं कि अजय देवगन की फिल्म कहीं कंगना की पंगा की वजह से अफेक्ट न हो। वहीं कुछ का कहना है कि पंगा तानाजी पर हावी हो सकतीहै और तीसरे हफ्ते में आकर स्लो हो सकती है। पंगा कल यानी शुक्रवार को रिलीज हो रही है तो ये तो फिल्म रिलीज के बाद ही पता चलेगा।
तानाजी ने अब तक 180 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं। 200 करोड़ का आंकड़ा तीसरे हफ्ते में पार हो जाएगा ऐसी उम्मीदें फैंस कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर तानाजी को लेकर बराबर क्रेज छाया हुआ है। दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए दूसरे हफ्के के आखिरी दिन में भी पहुंच रहे हैं।
तानाजी बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। आने वाले हफ्ते में अब बॉक्स ऑफिस पर कंगना का 'पंगा' लेने की तैयारी कर रहे हैं 'तानाजी'। ऐसे में कैसा रहेगा बॉक्स ऑफिस का महायुद देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
अजय देवगन ने हाल ही में दिल्ली में फ़िल्म की ख़ास स्क्रीनिंग रखी जिसमें तीनों सेना प्रमुख शामिल हुए। इस दौरान हरिंदर सिक्का भी मौजूद रहे, जिनकी किताब कॉलिंग सहमत पर मेघना गुलज़ार राज़ी से सफल फ़िल्म बना चुकी हैं।
तानाजी ने 183 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। जल्द ही ये फिल्म 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी पार कर जाएगी। अजय देवगन की तानाजी के साथ रिलीज हुई छपाक का बिजनमेस कुछ खास नहीं चल रहा है। फिल्म को फ्लॉप डिक्लेयर कर दिया गया है।
अजय देवगन की फिल्म तानाजी- द अनसंग वॉरियर महाराष्ट्र में टैक्स फ्री कर दी गयी है। इससे पहले फ़िल्म उत्तर प्रदेश और हरियाणा में टैक्स फ्री की जा चुकी है।
अजय देवगन ने हाल ही में दिल्ली में फ़िल्म की ख़ास स्क्रीनिंग रखी जिसमें तीनों सेना प्रमुख शामिल हुए। इस दौरान हरिंदर सिक्का भी मौजूद रहे, जिनकी किताब कॉलिंग सहमत पर मेघना गुलज़ार राज़ी से सफल फ़िल्म बना चुकी हैं।
हिंदी के अलावा मराठी भाषा में भी तानाजी ने बेहतरीन कमाई की है। घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर 200 करोड़ के नज़दीक पहुंच रही तानाजी ने सिर्फ़ मुंबई से 55 करोड़ से अधिक कमाये हैं।
अक्षय की गुडन्यूज से पहले Housefull 4 आई थी। इस फिल्म ने भी जबरदस्त कमाई की थी। 231.67 करोड़ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे। वहीं Worldwide फिल्म की कमाई हुई- 280.27 करोड़ रुपए।
#Tanhaji की कमाई का सिलसिला जारी है। अब ये फिल्म 200 करोड़ के क्लब से महज कुछ ही कदमों की दूरी पर है। तरण आदर्श ने फिल्म को लेकर कहा-Tanhaji continues to stand tall, run triumphantly on weekdays... Next target: ₹ 200 cr... Will be #AjayDevgn’s second film to hit ₹ 200 cr, after #GolmaalAgain... [Week 2] Fri 10.06 cr, Sat 16.36 cr, Sun 22.12 cr, Mon 8.17 cr, Tue 7.72 cr. Total: ₹ 183.34 cr. #India biz.
रजनीकांत की फिल्म Darbar 150 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है। Rani Mukerji की फिल्म मर्दानी का भी कुछ खास जोर बॉक्स ऑफिस पर चलता नहीं दिखा था। फिल्म की अब तक की लगभग कमाई रही- 47.51 करोड़ रुपए।सलमान खान की दबंग 3 ने बॉक्स ऑफिस पर 173.87 करोड़ रुपए कमा करधमाल मचाया। वहीं इस फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन हुआ- 213.05 करोड़ रुपए।
हालांकि कुछ लोग कह रहे हैं कि अजय देवगन की फिल्म जब चौथे हफ्ते में पहुंचेगी तब अंदाजे लगाओ तानाजी की कमाई कितनी होगी। गौरतलब है कि अक्षय कुमार की फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई 4 हफ्तों में की है। वहीं तानाजी ने 175 करोड़ से ज्यादा दो हफ्ते में कमा लिए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय, करीना कपूर (Kareena Kapoor), कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ की फिल्म ने 26वें दिन यानी मंगलवार को करीब 1 से 1.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। ऐसे में फिल्म 26 दिनों में ही 205 करोड़ रुपये का कलेक्शन होने की संभावना है। इसी के साथ ही ये फिल्म तानाजी के लिए बड़ी चुनौती है।
अक्की की गुड न्यूज 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। इसी के साथ ही सलमान की दबंग 3 को फिल्म पछाड़ चुकी है। चौथे हफ्ते में भी गुड न्यूज के आंकड़ों में कोई खास गिरावट देखने को नहीं मिली है।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) गुड न्यूज' (Good Newwz) की कमाई का सिलसिला चौथे हफ्ते में भी जारी है। 26वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर दिलजीत दोसांझ और अक्षय की फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की है।
दापिका पादुकण की छपाक ने अब तक 30 करोड़ तक की कमाई की है। रिपोर्ट्स के मुताहिक फिल्म ने 10 दिनों में 33 करोड़ रुपए तक जुटाए थे।
तानाजी ने 170 से ज्यादा की कमाई कर ली है। जल्द ही ये फिल्म 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी पार कर जाएगी। अजय देवगन की तानाजी के साथ रिलीज हुई छपाक का बिजनमेस कुछ खास नहीं चल रहा है। फिल्म को फ्लॉप डिक्लेयर कर दिया गया है।
Tanhaji को लेकर एक के बाद एक कॉन्ट्रोवर्सी सामने आ रही हैं। दो दिन पहले सैफ अली खान ट्रोल हो रहे थे। अभी तानाजी का रीक्रिएट ट्रेलर वीडियो वायरल होने से कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई है। वीडियो में पीएम मोदी को छत्रपति शिवाजी के रूप में पेश किया गया है। गृह मंत्री अमित शाह को तानाजी बना कर पेश किया गया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को उदयभान सिंह राठौड़ बनाया गया है। इस वीडियो की हर तरफ घोर निंदा की जा रही है।
तानाजी देखने वाले फैंस फिल्म की तारीफ करके दूसरे लोगों को भी फिल्म देखने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। फिल्म में सैफ अली खान के किरदार को जबरदस्त तरीके से पेश किया गया है।सैफ की अदाकारी क्रूर विलेन की है। वहीं अजय देवगन का किरदार 'तानाजी' से लोग प्रेरणा पा रहे हैं।