Total Dhamaal Full Movie Leaked Online: अजय देवगन और अनिल कपूर स्टारर फिल्म ‘टोटल धमाल’ सिनेमाघरों में रिलीज के कुछ ही समय बाद Tamilrockers पर लीक भी हो गई है। फिल्म के लीक हो जाने के बाद मेकर्स को गहरा सदमा लगा है। माना जा रहा था कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘टोटल धमाल’ धमाल मचाएगी, लेकिन लीक से फिल्म की कमाई में जबरदस्त प्रभाव पड़ेगा।
‘टोटल धमाल’ के लीक हो जाने फिल्म के सितारों को फैन्स को गहरा धक्का लगा है। सोशल मीडिया पर एक्टर अजय, अनिल और माधुरी के फैन्स लोगों से फिल्म को थियेटर में ही देखने जाने की अपील कर रहे हैं। फैन्स का कहना है कि लंबे वक्त के बाद अच्छी कॉमेडी फिल्म रिलीज हुई है, आप सभी फिल्म को थियेटर में देखकर मजा उठाएं। इसके साथ ही फैन्स पाइरेटेड लिंक को रिपोर्ट और ब्लॉक करने की भी बात कह रहे हैं। ‘टोटल धमाल’ फिल्म को लेकर ऐसे कयास लगाए गए थे कि फिल्म ओपनिंग डे पर 13-14 करोड़ रुपए की कमाई करने में सफल हो सकती है। फिलहाल लीक के बाद भी फिल्म को देखने के लिए लोग सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं।
हालांकि, यह कोई पहला मौका नहीं है जब पाइरेसी साइट Tamilrockers ने बॉलीवुड की नई रिलीज को निशाना बनाया है। इसके पहले भी पाइरेटेड वेबसाइट ‘गली बॉय’, ‘मणिकर्णिका’, ‘उरी’, ‘सिंबा’, ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ और ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ को लीक कर चुकी है। Tamilrockers पहले नई रिलीज के ब्लर प्रिंट को लीक करता है, इसके बाद HD प्रिंट को लीक कर फ्री में डाउनलोड करने का भी दावा करता है। बता दें कि Tamilrockers बॉलीवुड फिल्मों के अलावा दक्षिण भारतीय फिल्मों को भी अपना शिकार बनाती है। इस लिस्ट में रजनीकांत, अजीत और धनुष समेत अन्य सुपरस्टार्स की फिल्मों के नाम शामिल हैं।
बता दें, डायरेक्टर इंद्र कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म टोटल धमाल में अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, संजय मिश्रा, रितेश देशमुख, महेश मांजरेकर, बोमन ईरानी काम कर रहे हैं। ये फिल्म देशभर में 3700 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। ओवरसीज 786 और वर्ल्ड वाइड 4486 स्क्रीन्स पर फिल्म को जगह मिली है।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)