Tamilrockers Website Leaks Super 30 full movie online to download: ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘सुपर 30’ के साथ भी वही हुआ जो बाकी नई रिलीज फिल्मों के साथ हुआ। जी हां, तमिलरॉकर्स ने आनंद कुमार की ऋतिक स्टारर बायोपिक Super 30 को लीक कर दिया है। फिल्म में ऋतिक रोशन बिहार पटना के मेथेमेटीशियन और टीचर आनंद कुमार के किरदार में हैं। फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। लेकिन इस बीच इस खबर के सामने आने से ऋतिक के फैंस भी मायूस हो गए हैं। गौरतलब है कि फिल्मों के लीक होने से सबसे ज्यादा नुकसान फिल्म मेकर्स को उठाना पड़ता है। फिल्म के कलाकारों की मेहनत खराब हो जाती है और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर इसका गहरा असर पड़ता है।

ऋतिक की फिलम सुपर 30 के कलेक्शन पर भी फिल्म लीक होने का गहरा असर पड़ता दिख रहा है। बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में फिल्म की रफ्तार काफी धीमी पड़ चुकी है। पहले दिन डबल डिजिट कमाई करने वाली फिल्म वीकडे पर बहुत स्लो कमाई करती नजर आई। अब तक सुपर 30 ने 80 करोड़ की कमाई भी नहीं की। ऐसे में इस फिल्म को लेकर चिंता जताई जा रही है कि इतनी बेहतरीन फिल्म, जिसमें कई लोगों ने काफी मेहनत की है, फिल्म नुकसान में न चली जाए।

बता दें, इससे पहले शाहिद कपूर की ‘कबीर सिंह’ सिंह के साथ भी ऐसा ही हुआ था। ये फिल्म 21 जून को सिनेमाघरों में आई थी। इस फिल्म को भी तमिलरॉकर्स की नजर लगी।लेकिन फिल्म के कलेक्शन पर इसका ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा। ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देखने केलिए सिनेमाघरों की तरफ रुख करते नजर आए।

बता दें, इससे पहले भी कई सारी फिल्मों को तमिलरॉकर्स की वजह से काफी नुकसान झेलना पड़ा है। तमिलरॉकर्स  नाम की पाइरेसी साइट को कई बार बैन किया गया लेकिन हर बार नए डोमेन के साथ ये साइट वापसी कर लेती है और नई नई फिल्मों को ऑनलाइन लीक कर अपना निशाना बनाती है। सरकार द्वारा कई बार इसे परमनेंट बैन करने की कोशिशें भी की जाती रही हैं लेकिन सब धरा का धरा रह जाता है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)