Tamilrockers Leaks Sacred Games 2 online to Download: नेटफ्लिक्स (Netflix) की वेबसीरीज सेक्रेड गेम्स 2 ( Sacred Games 2) रिलीज के दिन ही तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) पर लीक हो गई है। वेब सीरीज की लीक से माना जा रहा है कि नेटफ्लिक्स (Netflix) को चपत लग सकती है। दरअसल निर्माताओं को उम्मीद थी कि Sacred Games 2 के कारण नेटफ्लिक्स के यूजर्स की संख्या में इजाफा होगा, हालांकि लीक के बाद मेकर्स की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। दरअसल अब दर्शक सीरीज का कॉपी राइटेड कंटेंट देखने के लिए Netflix का सब्सक्रिप्शन लेने की बजाए इसे ऑनलाइन ज्यादा सर्च करेंगे।
सेक्रेड गेम्स की मेकर्स ने वेब सीरीज के पहले पार्ट की अपार सफलता के बाद दूसरे सीजन को बनाने का फैसला लिया था। सेक्रेड गेम्स ने करीब 100 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। वेब सीरीज का एक शो करीब भारतीय कंटेंट के साथ करीब 3-5 करोड़ रुपए के आसपास का पड़ता है। सीरीज के किरदारों का लोगों के बीच बज और क्रेज देखते हुए कंपनी ने दूसरे सीजन में और ज्यादा ट्विस्ट एंड टर्न्स का तड़का लगाया है।
Batla House Full Movie Leaked Online:
हालांकि पाइरेटेड वेबसाइट तमिलरॉकर्स पर सीरीज के लीक होने से इसकी कमाई पर असर पड़ेगा। मेकर्स ने दर्शकों को लुभाने के लिए एक नया मोबाइल प्लान भी लॉन्च किया था, जिस पर भी लीक के कारण पानी फिरता दिख रहा है। मेकर्स को उम्मीद थी कि इस सीरीज के कारण करीब 20 प्रतिशत Netflix यूजर्स की संख्या में इजाफा होगा।
Mission Mangal Full Movie Leaked Online:
वेबसीरीज के लीक से पड़ने वाले असर के बारे में एक वेबसाइट ने लिखा- ‘हाल ही में प्लेटफॉर्म (Netflix) ने नया मोबाइल प्लान लॉन्च किया था, जो कि किसी अन्य देश में उपलब्ध नहीं था। यह प्लान इस तरह मेकर्स ने मार्केट में उतारा था क्योंकि सीरीज का बज लोगों के बीच ज्यादा था। कंपनी 20 प्रतिशत नए यूजर्स के जुड़ने की उम्मीद में थी। हालांकि लीक के कारण करीब 5-7 प्रतिशत पोटेंशियल यूजर्स का नुकसान कंपनी को हुआ है। सब्सक्रिप्शन कंपनी की सबसे बड़ी कमाई होती है, हालांकि लीक से कमाई पर असर पड़ा है।’ बता दें कि कई पाइरेटेड वेबसाइट ने वेब सीरीज को फ्री में देखने के साथ डाउनलोड करने का भी दावा किया है।